Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

एक्जाम वारियर्स आर्ट कंपटीशन का हुआ आयोजन

बांदा 20 जनवरी 2023

आज दिनांक 20.01.2023 को इन्दिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल बांदा में आर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री रामकेस निषाद जी तथा अध्यक्ष भाजपा बांदा श्री संजय सिंह जी उपाध्यक्ष श्री मनोज पुरवार जी की उपस्थिति सराहनीय रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री जी. जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष तथा जिला मंत्री डा० मनीश कुमार गुप्ता जी द्वारा मां सरस्वती संत तुलसी दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया सभी अतिथियों को डा० जगदीश चंसौरिया व डायरेक्टर श्री जगनायक यादव द्वारा गुलदस्ता व भाल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत जो 2018 को आयोजित किया गया और लगातार एक्जाम वारियर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने उन्हें आगे बढ़ाने का एक नया प्रयास है।
विद्यालय में आयोजित आर्ट कम्पटीशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को माननीय मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी ने कहा कि बच्चों तुम्हे नित नयी ऊर्जा के साथ कक्षा पथ पर आगे बढ़ते जाना हैं। आगे चलकर तुम्हे अपने माता पिता व भारत का नाम रोशन करना है। श्री मनोज पुरवार जी ने कहा कि हम सब भारत मां के ऋणी है और उस कर्ज को हमें अपने सुन्दर कार्यों द्वारा चुकाना हैं। 27 जनवरी को पुनः हमारे प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

अंत में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री रामकेश निषाद जी द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। जिसके लाइव प्रसारण का हर छात्र प्रतिभागी बने। उन्होने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विजयी प्रतिभागी बच्चों को सफलता के नित नये आयामो को छूना है। विद्यालय के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता अग्रवाल जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!