बांदा 20 जनवरी 2023
शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को भारी मतों से जिताने के लिए संकल्पित भाजपा द्वारा सभी जगह शिक्षक मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शुक्रवार को तिंदवारी विधानसभा के अमर ज्योति इंटर कॉलेज मूंगुस, शिवदर्शन महाविद्यालय कल्याणपुर, संगम इंटर कॉलेज चिल्ला पहुंचकर शिक्षक मतदाताओं से संपर्क करते हुए भाजपा के लिए प्रथम वरीयता मत प्रदान करने की अपील की। राज्य मंत्री श्री निषाद ने कहा कि तमाम सामाजिक आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बांदा से झांसी तक क्रांतिकारी समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डॉक्टर बाबूलाल तिवारी बांदा के ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए कटिबद्ध रूप से प्रासंगिक रहे हैं। झांसी से लेकर प्रयागराज तक भाजपा को व्यापक रूप से शिक्षकों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा की विजय में हमारा जनपद पीछे न रहे इस बात का विशेष ध्यान देना है। उन्होंने शिक्षकों से भाजपा प्रत्याशी को प्रथम वरीयता मत प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर अमरपाल सिंह, रविप्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश बाजपेई, रमेश चंद्र पांडे, पवन कुमार निगम, मोहम्मद जावेद, हृदयेश श्रीवास्तव, साक्षी गुप्ता, रामभरोसे मिश्रा, विनोजा यादव, त्रिभुवन पाल, अतुल दीक्षित, अमित निगम, अरुण कुमार शुक्ला, प्रीतम गुप्ता राजा, आलोक मिश्रा, दीपक सिंह परिहार, मोहम्मद वसीम, अब्दुल हमीद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट