Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जन साहस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को दिया गया पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण

 

बांदा 20 जनवरी 2023

जन साहस संस्था द्वारा संचालित MRC कार्यक्रम के तहत बांदा जिले के बबेरू ब्लॉक के कुचेंदु गांव में तथा नरैनी ब्लॉक के पडमई गांव में पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण का किया गया आयोजन। प्रशिक्षण में कुल 77 प्रवासी मजदूरों ने भागीदारी की जिसमें से 54 पुरुष तथा 23 महिला प्रवासी मजदूर ने भागीदारी की। कुचेंदु गांव के कार्यक्रम में जिला समन्वयक धीरेंद्र कुमार भारती जी ने अपना परिचय देते हुए जन साहस संस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसमें उन्होंने बताया की जन साहस संस्था प्रदेश के 12 राज्यों व उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है जिसके तहत प्रवासी मजदूर तथा उनके परिवार के सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने का कार्य करती है एवं यह सुविधा जन साहस संस्था द्वारा निशुल्क कराई जाती है तथा प्रवासी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने पर संस्था ने एक मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 का संचालन भी किया है जिसमें मजदूर कॉल करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं । इसके बाद जन साथी महेश जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को बंधुआ मजदूरी, न्यूनतम मजदूरी, फोर्स लेबर एवं जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 18030002852 के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा वहीं नरैनी ब्लाक के पडमई गांव में फील्ड ऑफिसर वर्कर प्रोटेक्शन ज्ञानदीप जी ने जन साहस संस्था का परिचय देते हुए मजदूरों को बताया की संस्था किस प्रकार से प्रवासी मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए मजदूरों को समाजिक सुविधाओं से जोड़ने का कार्य करती है जिसके तहत उन्होंने बीओसीडब्ल्यू कार्ड , राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा संस्था का मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 एवं 180012011211 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं इसके बाद जन साथी बृजेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा मजदूरों को महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के विषय में बताया तथा MRC कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया एवं संस्था किस प्रकार से प्रवासी मजदूरों की मदद करती है उसके विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा इसके पश्चात जेएसएफ राजेश कुमार जी ने बाल मजदूरी के विषय में विस्तारपूर्वक बताया तथा दोनों में कार्यक्रम में लोकल सरकारी विभागों का अच्छा सपोर्ट रहा एवम कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार भारती जी, ज्ञानदीप जी , राजेश जी , महेश जी , ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह जी आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!