Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

लक्ष्य कोचिंग सेंटर में क्षेत्र के गरीब बच्चों को दिया जा रहा निःशुल्क शिक्षा

 

खखरेरू  / फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू में वेदांशू प्रजापति आज लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक गरीब बच्चे को नवोदय की तैयारी करवाने के लिए बच्चे को ले कर गया और वहा देखा कि वास्तव में सफ़लता दिलाने के लिए दिन रात इस कोचिंग में मेहनत किया जाता है लक्ष्य कोचिंग सेंटर रॉयल गार्डेन कोट रोड खखरेरू में पिछले दो वर्षो के निरन्तर प्रयासो से 3 बच्चे आल इंडिया सैनिक स्कूल में और 3 बच्चे नवोदय विद्यालय में अब तक का सफलता दिलाया गया । जिसमें वर्तमान समय में 40 बच्चों को नवोदय विद्यालय के लिए निरन्तर प्रयास जारी है ।जिसमे हमारे राजीव सर और विजय सर अपनी कठिन प्रयासो से अपने क्षेत्र के बच्चों को जागरूक और निशुल्क भाव से विद्या का ज्ञान दे रहे है । इस कोचिंग की विशेषता 1. एक दिन में कम से कम 6से 7 घंटे का समय देना । 2. रात मे आनलाइन सुविधाएं देना । 3. प्रति सप्ताह मौखिक और लिखित परीक्षा कराया जाता है। 4. सभी बच्चों को लोवर और टीशर्ट कोचिंग की तरफ़ से दिया जाता है । 5. कमजोर बच्चो को अलग से 2 घंटे का समय दिया जाता है ।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!