शाशन प्रशासन के अधिकारी खुलेआम कानून का कर रहे उलंघन
खागा /फतेहपुर ::- विजयीपुर ब्लांक क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व 0 शिव शरण ने भूमि धरी जमीन गाटा संख्या 2049 में जबरन ब्यक्ति विशेष के लिए विकास के नाम पर लगाये गये खरिन्जा को जमीन से अवमुक्त कराने के सम्बन्ध में पी एम ओ भारत सरकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, ग्राम विकास मंत्रालय,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश,मानव अधिकार आयोग उत्तर प्रदेश, मंडलायुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी फतेहपुर सहित पत्रकारों को प्रतिलिपि के माध्यम से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और मांग किया।
इन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि आराजी भूमि की गाटा संख्या 2049 पर जबरियन गुंडई के बल पर एक ब्यक्ति के साधन निकलने हेतु जबरन खरिन्जा लगा दिया गया था।जिसका विरोध प्रार्थी के पिता,चाचा व बड़े भाई की ओर से लगातार 22 वर्षों से डी एम, एसडीएम, मुख्य विकास अधिकारी,बी डि ओ सहित अनेकों शिक़ायती पत्र अधिकारियों को दिया गया। लेकिन आज तक मामले का अधिकारियों द्वारा निराकरण नहीं किया गया। और न ही खुद के निकलने का रास्ता मिल पा रहा है। शाशन प्रशासन के अधिकारी खुलेआम कानून का उलंघन कर रहे हैं। और इन्होंने मांग करते हुए कहा है कि इस रास्ते के बावत कोई घटना घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों व खरिन्जा के लाभार्थियों की होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट