Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते जिला भाजपा प्रभारी कमलावती सिंह

बांदा 7 जनवरी 2023

आगामी आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों में लगी भाजपा ने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्ययोजना बनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।
एमएलसी चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, नगर निकाय चेयरमैन, चुनाव के जिला संयोजक तथा सह संयोजक, जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मतदान केंद्र प्रमुखों हेतु अपेक्षित जिला बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा की जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने आगामी कार्ययोजना समझाते हुए जनपद के सभी मतदान केंद्र वार बैठक कर चुनाव के कार्यक्रमों पर विधिवत चर्चा एवं योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन ने पहले से ही जिला स्तर तथा सभी मतदान केंद्रों में संचालन समिति गठित करते हुए विद्यालय एवं विद्यालयों के संयोजकों की सूची बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कोई भी चुनाव छोटा नहीं है, इसीलिए पार्टी प्रत्येक कार्य के लिए अलग कार्यकर्ता को लगा रही है। यह चुनाव नए साल में नया अवसर लेकर आया है। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि निश्चित ही भाजपा इस चुनाव को अच्छे मतों से जीतेगी। शिक्षक एमएलसी चुनाव को जीतकर भाजपा नया आयाम स्थापित करेगी। बैठक को सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पुरुषोत्तम पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा इंद्रपाल सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि जनपद में कुल 2100 मतदाता हैं, जिसके लिए एक कार्यकर्ता 20 मतदाताओं की जिम्मेदारी निभाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव में डटने का आह्वान किया। संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया।
बैठक में नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक विवेकानंद गुप्ता, जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजयप्रताप सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष महेश निषाद, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, कमासिन ब्लाक रावेंद्र गर्ग, राकेश सिंह चौहान, मनोज पुरवार, संतु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, शेलेंद्र प्रताप सिंह चौहान, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, वंदना गुप्ता, सुधीर कुशवाहा, राकेश मिश्रा, दीपक शुक्ला, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, राजभवन उपाध्याय, दीपक राजपूत, मनीश गुप्ता, मनोज पुरवार, शिव शंकर भोले, रोहित कुमार, देवेंद्र भदौरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!