Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर अवैध कब्जा दारो पर चलाया बुल्डोजर मचा हड़कंप

 

खागा / फतेहपुर ::-/उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के दिशा निर्देश नायब तहसीलदार ओम प्रकाश एवं शशांक कुमार राय ने राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ सुजानीपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहा अवैध कब्जे पर बडी कार्यवाही किया। जिससे अवैध कब्जा दारों में हड़कंप मच गया।
खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत खागा अंतर्गत सुजानीपुर गांव में अवैध कब्जा दारो पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल विनोद कुमार द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर मुकदमा अपराध संख्या 554/ 2022 की धारा 447, 186, 353 आईपीसी व सेक्सन तीन सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया गया था। जिसमें अवैध कब्जा करने वालों में नीतू पत्नी हरछठ ,हरछठी पिता राजाराम,समाबानो,मोहसिना बानो पुष्पा पति अज्ञात व अन्य लोगों के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसे लेकर आज टीम भेजकर अवैध कब्जा को हटवा दिया। गया। और इन्होंने बताया कि गाटा संख्या 102 ऊसर सरकारी भूमि यह सारे लोग कब्जा किए हुए थे।तथा इन्होंने बताया कि अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा ईंट की दीवार खड़ी कर मोटी रख लकड़ियां रखकर पठान किया हुआ था। और कुछ लोगों द्वारा ईट से नीव भरायी जा रही थी। जिसे जेसीबी मशीन ले जाकर सभी गिरवा दिया गया है। और उन्हें हिदायत दिया गया है कि कोई सरकारी भूमि पर निर्माण करता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सुजानीपुर गांव निवासी शमा बानो पत्नी सरकार आलम ने बताया कि मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। लेखपाल द्वारा मेरा फर्जी तरीके से नाम डाला गया है। जिसके साक्ष में दिनांक 5 जनवरी 2023 को गांव के अंबोल सिंह व ज्ञान सिंह गवाह के रूप में एफीडेविट सहित लिखित तहरीर उपजिलाधिकारी के अनुपस्थित में तहसीलदार को लिखित तहरीर दे दिया है। वही लेखपाल विनोद कुमार ने बताया कि पल्ली डालकर कब्जा कर रखा था लेकिन अब मौके से हटा लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!