संभल

अब्बासी सोसाइटी महिला विंग करेगी जनपद में महिला हित व अधिकार कार्यक्रम

ब्रेकिंग संभल

देहली दरवाजा में आयोजित हुई महिला विंग की बैठक

डॉ निशात तनवीर द्वारा समय समय पर महिला रोगियों को दिया जायेगा परामर्श किया जायेगा बीमारियों से बचाव को जागरूक

सम्भल, अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी यूथ विंग की ओर से अध्यशा शाजिया खान के कार्यालय दिल्ली दरवाजा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विचार रखते हुए शाजिया खान ने कहा कि महिला विंग को जनपद संभल क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हुए और उनके हित के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करा कर काफी संख्या में महिलाओं को विंग से जोड़ना है ताकि भविष्य में जनपद संभल की पीड़ित महिलाएं अपनी आवाज बुलंद कर सकें और अपना हक पा सकें बैठक में विचार रखते हुए सोसाइटी के चिकित्सा सलाहकार डॉ तनवीर हैदर ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सा डॉ निशात तनवीर द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर उनको परामर्श व बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी जाया करेंगी इस दौरान कानूनी सलाहकार सुब्हान अहमद एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष फर्रुख जमाल एडवोकेट अजीम सरवर वा जमील उर रहमान मुन्नू ने भी विचार रखे कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी व संचालन प्रदेश संगठन मंत्री फरमान हुसैन अब्बासी ने किया इस दौरान मो0 मोनिस राफिया सिमरन रेहाना कहकशां आदि उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!