तिंदवारी (बांदा) 27 नवंबर 2022
तिंदवारी कस्बे के वार्ड नंबर 10 संतोषी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना और बूथ की बैठक कर आगामी नगर निकाय चुनाव की कार्य योजना बनाई।
कस्बे के संतोषी नगर में दयानंद मिशन कार्यालय प्रांगण में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 95 वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जी20 प्रेसिडेंसी और इसकी तैयारियां, अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के बढ़ते निर्यात के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना से एक प्रेरक उदाहरण का भी उल्लेख किया, जहां के एक प्रशंसक ने उन्हें एक बुना हुआ जी20 का लोगो भेजा है। उन्होंने नागालैंड में अपनी विरासत को संरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई अगर विद्या का दान कर रहा है, तो वह समाज हित में सबसे बड़ा काम कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जलाया गया एक छोटा सा दीपक भी पूरे समाज को रोशन कर सकता है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल दीक्षित, सत्यवीर, सतीश, रवि सोनी, कल्लू अवस्थी, प्रेम प्रकाश, अन्वी राजपूत, शिवम द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट