संभल, योगी सरकार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकारी योजनाओं को नाकाम बनाने की तैयारी में जुटी है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां दबंगई के चलते बाल पोषाहार का कर रही वितरण अपनी हठधर्मिता के चलते कार्य को दे रही अंजाम विकासखंड संभल क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहजादी सराय की आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां मुकेश गुप्ता तथा आशा और कमलेश पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि यह कार्यकत्रियां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा गर्भवती महिलाओं के लिए योजना अनुसार प्रतिमाह रिफाइंड चना अरहर की दाल दलिया आता है जिसका वितरण विद्यालय परिसर में होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है और कभी रिफाइंड वितरण किया जाता है तो कभी दलिया तो कभी दाल और कभी चना सभी सामग्री को एक साथ वितरण नहीं किया जाता है और यह कार्यकत्रियां भारी लापरवाही बरतते हुए नियम विरुद्ध वितरण करती हैं और हर महा वितरण की सूचना भी नहीं देती है जब वितरण की तारीख पर उनसे मालूम करने पर पता चला तो बाल पोषाहार लेने के लिए महिलाएं पहुंचीं तो तीनों कार्यकत्रियों द्वारा अपने किसी रजिस्टर पर निशानी अंगूठा लेने के लिए अभद्र व्यवहार किया गया और जबरदस्ती दबंगई के चलते हाथ पकड़कर रजिस्टर पर अंगूठा निशानी ले ली गई और फिर बाद में कह दिया की बाल पोषाहार खत्म हो गया है अब जब भी बाल पोषाहार आएगा तब मिलेगा इन दबंग कार्यकत्रियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रही है।
Related Articles
अस्पतालों ओर बैंकों के आगे अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या
ब्रेकिंग सम्भल अस्पतालों ओर बैंकों के आगे अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या संभल-रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनो से हर आम आदमी ओर लग्ज़री वाहनों के अवागमन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कई बैंक, अस्पताल ऐसे हैं जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने की वजह से रोड किनारे […]
1शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य एक मार्च तक किया जाए पूर्ण डीएम
सम्भल/बहजोई ::- जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगर पालिका बहजोई स्थित काली मंदिर के मैदान में शूटिंग रेंज हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भूमि की माप कराई एवं आरईडी एक्सईएन को निर्देशित करते हुए कहा कि शूटिंग रेंज का शिलान्यास कराते हुए कार्य को जल्द ही शुरू कराएं । […]
जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आई महिला ने लगाया लापरवाही का आरोप
जिला चिकित्सालय में मरीजों और डाक्टर में हुई तीखी नोक झोंक संभल ::- जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आई महिला ने किया घंटों हंगामा डॉक्टर द्वारा काफी समझाने के बाद भी महिला नहीं नहीं हुई शांत बोतल चढ़ाने की ज़िद करती।आपको बता दें पूरा मामला सम्भल जिला चिकित्सालय का है। नसरीन पुत्री मोहम्मद अयूब निवासी […]