खागा / फतेहपुर ::- कस्बे के मानू का पुरवा निवासी पंचू सिंह पुत्र जगजीत सिंह का एक ट्रैक्टर न 0 UP71AH4016 न्यू हालैंड 3037 मय ट्राली के दिनांक 11 नवम्बर 2022 की रात्रि में कस्बा खागा के पूर्वी हाईवे किनारे मानू का पुरवा से अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये।जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 518/2022की धारा 379 के तहत पंजीकृत मुकदमों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 नवम्बर 2022 को प्रातः किशनपुर रोड लखीमपुर मोड हरदो से मय ट्राली ट्रैक्टर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।तथा मौके का फायदा उठाकरतीन अभियुक्त फरार हो गये।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा सफल अनावरण किया गया है। और उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार,एस आई कृष्ण स्वरूप, हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, अरविंद कुमार ,राम कुमार, भूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल स्नेह लता, ललिता चौहान शिवांगी आदि द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2022 समय लगभग 7:30 बजे प्रातः क्षेत्र के किशनपुर रोड लखीमपुर मोड़ हरदो से देवरार थाना धाता गांव निवासी गोलू उर्फ अनुराग सिंह पुत्र संदीप सिंह पटेल व कारीकान धाता गांव निवासी अभिनव कुमार उर्फ मनु पुत्र स्व 0 अजय कुमार एवं सुरजापुर थाना धाता गांव निवासी करन पुत्र राजू कश्यप को दबोच लिया।तथा इन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर मौके से रमपुरवा थाना धाता निवासी बाबूलाल और अनूप कुमार पुत्र स्वर्गीय संजय पटेल व छोटी उद्दीन थाना मोहम्मदपुर पैसा गांव निवासी रितिक पुत्र स्व 0 अक्षय कुमार पटेल एवं एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात गिरफ्तारी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। और जिनके पास से एक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड, एक अदद ट्राला व एक अदद कार जायलो न 0 यूपी 71 ए एफ 2471 अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है ।
ब्यूरो रिपोर्ट