Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक को संबोधित करते शिक्षक विधायक श्री चंद शर्मा

बांदा 23 नवंबर 2022

आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों में लगी भाजपा ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में अपेक्षित पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने पर जोर दिया।
शिक्षक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय सह संयोजक बाबूलाल तिवारी ने अपेक्षित पदाधिकारियों का वृत्त लेते हुए कहा कि भाजपा पहली बार यह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से जड़ें जमाये माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों को शिक्षा और राष्ट्रीयता से दूर करने का काम किया गया है। मतदाता फार्म भरने और भरवाने में अधिकारियों की हीला हवाली के कारण मतदाता कंपन पाए हैं। आज 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक मतदाता बनाने का कार्य तेजी के साथ करना है। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक विधायक श्री चंद्र शर्मा ने कहा कि पिछली बार बांदा जनपद में 1100 बढ़े थे। जनपद में 2000 मतदाता बढ़ाने के लक्ष्य को बढ़ाते हुए 3 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा फार्म जमा करना है। पिछली बार भाजपा चुनाव नहीं लड रही थी इसलिए मतदाता कम बने थे लेकिन इस बार भाजपा चुनाव लड़ रही है। क्योंकि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है इसलिए हमारी तैयारी पूरी होनी चाहिए। हम जितने मतदाता बढ़ाएंगे वही हमारे जीत के आधार होंगे। उन्होंने कहा कि लोग सत्ता का उपयोग पैसा कमाने के लिए करते हैं और हम सत्ता का उपयोग जनकल्याण, राष्ट्र निर्माण और विचारधारा के लिए करते हैं। भारतीय ज्ञान फिर से दुनिया में प्रसारित हो और भारत पुनः विश्व गुरु बने इसलिए शिक्षकों का राष्ट्रवादी होना बहुत जरूरी है। शिक्षक राष्ट्र का निर्माण करता है। वित्तविहीन शिक्षकों को भी राजकीय सम्मान देने का काम हमारी सरकार ने किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकरण कबीर, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, महुआ ब्लाक प्रमुख उर्मिला कबीर, बबेरू चेयरमैन विजयपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा संतु गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रैकवार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, सुधीर कुशवाहा, राकेश गुप्ता दद्दू, आशीष गुप्ता, मनीष साहू, अमित साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!