Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की गई बांदा जनपद के बी जे पी कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी की प्रशंसा

 

बांदा 26 जून

कार्यकर्ता को सम्मान देने जैसी अपनी अलग रीति नीति पर चलने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बांदा के भाजपा कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को मन की बात से संदर्भित भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर कार्यकर्ता की प्रशंसा की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक आईडी टि्वटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बांदा के कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी के पत्र को वायरल करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात के संदर्भ में लगातार मुझे कई पत्र प्राप्त होते रहते हैं। मन की बात को घर-घर में ऐसे सुना जाता है जैसे घर के अपने बड़ों से हल्की फुल्की बातें की जाती हैं। इसी श्रंखला में बांदा के आनंद स्वरूप जी का बहुत ही भावनात्मक पत्र प्राप्त हुआ। आनंद स्वरूप जी ने अपने पत्र में अनेक सराहनीय सुझाव दिए हैं। श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि हर महीने अपने बूथ के सभी साथियों के साथ किसी एक साथी के घर मन की बात जरूर सुने और उसके पश्चात वहीं पर बूथ की बैठक करने तथा फिर अगले महीने अगले साथी के घर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर मन की बात सुनने का आवाहन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा सोशल मीडिया में वायरल उक्त पत्र तथा लिखी गई टिप्पणी के माध्यम से शनिवार को दिन भर सोशल मीडिया में बांदा और बांदा के कार्यकर्ता का नाम सुर्खियों में रहा।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!