Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

देश के महानायकों, सन्तो, गुरूवों, महापुरूषों, को किया जा रहा अपमानित, महामहिम राष्ट्रपति के लिए सौंपा गया ज्ञापन

बांदा 23 नवंबर 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जनता दल यूनाइटेड की महिला मंच से प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल द्वारा अपने साथी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी परिसर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद बांदा से लेकर देश के विभिन्न जगहों से मिल रही महापुरूषों व देश के गौवान्वित वीरता के प्रतीकों को अपमानित करने वाली खबरों से देशभक्तों के मान सम्मान व स्वाभिमान को आहत किया गया है।

आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद बांदा मे वीर सिरोमणि शौर्य व वीरता के प्रतीक हल्दीघाटी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह चौराहा बांदा मे पूर्व से बने निडर और शक्तिशाली घोडे चेतक के साथ लगी प्रतिमा को ट्रक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसे बांदा जिला प्रशासन द्वारा पुनः स्थापित
किया गया और उस महान वीर योद्धा को अपमानित शब्दों से उनके नाम को प्रताप चौक लिखा गया था। जिसे देशभक्तों द्वारा आपत्ति की गयी तथा विरोध किया गया तब उस नाम को जिला प्रशासन द्वारा हटवाया गया तथा ओक्षी मानसिकता रखने वाले महानायकों को अपमानित करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही
नहीं की गयी जो अति निन्दनीय है।

आगे बताया गया कि अम्बेडकर पार्क अतर्रा मे नगर पालिका परिषद द्वारा देश के महानायक भारतरत्न डा० बाबा साहब अम्बेडकर को अपमानित करने की नियति से अम्बेडकर पार्क के गेट को तोड दिया गया और उसके अन्दर नगर पालिका द्वारा कूडे करकट का ढेर लगा दिया गया। यह एक निंदनीय कृत्य है जिसकी लिखित शिकायत सैकड़ों लोगो द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी बांदा से की गयी जिसमे तत्काल कार्यवाही किया जाना जरूरी है।

इसी कड़ी में कई सारी जानकारियां ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराई गईं एवं इन सभी में उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!