खागा / फतेहपुर ::- बैनामा के बेतहाशा बढ़ाए गए रेड के विरोध में चल रही हड़ताल के खिलाफ अधिवक्ताओं ने संघर्ष समिति मॉडल बार एसोसिएशन के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट व सहसंयोजक मोतीलाल एडवोकेट के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।
खागा मॉडल बार एसोसिएशन संघर्ष समिति के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट व सहसंयोजक मोतीलाल एडवोकेट ने बताया कि बैनामा के बेतहाशा बढ़ाए गए रेट के खिलाफ में अनवरत चली आ रही हड़ताल को आज आम हड़ताल के साथ-साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है ।और इन्होंने बताया कि अनशन शुरू करने के बाद आंदोलनकारियों ने तहसील खागा में जुलूस व प्रदर्शन करते हुए बढ़े स्टांप शुल्क वापस हो, उपनिबंधक खागा को हटाए जाने के बुलंद नारों के साथ नगर में जुलूस निकाला और तत्पश्चात तहसील परिसर में अनशन स्थल पर सभी अनशन कारी 10 से 4बजे तक बैठे। और वहां पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व अनशन कारियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा बढ़े बैनामा रेट वापस लेने और उप निबंधक खागा को हटाए जाने की जोरदार मांग की ।वही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने आंदोलन का अपनी पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन बाजपेई ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को बिना स्टांप के भूमि दे रही है जबकि आम जनमानस पर टैक्स लगाया जा रहा है। यह लड़ाई जनमानस की है। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राम प्रकाश ने कहा कि इस लड़ाई में हमारी पार्टी पूरा सहयोग करेगी।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, सहसंयोजक मोतीलाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार मौर्य ,सुमन सिंह राठौर, लोकनाथ ,जितेंद्र कुमार यादव ,राहुल तिवारी, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इजराइल फारुकी, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अनशन में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद यूसुफ सिद्दीकी ,महेंद्र राज सिंह ,जय नारायण सिंह, इंद्रेश कुमार पांडे ,आशुतोष पांडे, जितेंद्र कुमार यादव ,नेम सिंह, कृष्णकांत त्रिवेदी ,राजकुमार दुबे, शिव मोहन, राम लखन सिंह, वीरेंद्र सिंह तोमर ,बाबूलाल मौर्य, विप्लव कुमार तिवारी, श्याम कुमार गुप्ता ,रामसखा द्विवेदी, छेदीलाल गुप्ता ,अनिल कुमार बाजपेई ,अरविंद कुमार पांडेय, अविनाश यादव ,अजय कुमार सिंह ,संदीप सिंह, बृजेश कुमार, भानु सिंह पटेल, विनोद कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ,शैलेंद्र बहादुर आदि लोग रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट