Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन ने खटान पाइप पेयजल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश

बांदा, 16 नवम्बर, 2022

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन ने आज खटान पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाइप पेयजल योजना के निर्माणाधीन इंटकवेल एवं डब्लू0टी0पी0 साइट का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन कार्य को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था एल0एन0टी0 के परियोजना निदेशक को निर्माण कार्यों में अधिक मैन पावर लगाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के शख्त निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त दोंनो स्थलों केे इंटकवेल एवं डब्लू0टी0पी0 साइट के सिविल एवं इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य को 15 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करायें। इस कार्य में देरी न की जाए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान खटान पाइप पेयजल के इंटकवेल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि इंटकवेल का निर्माण 17 मी0 नीचे से नदी में जल आपूर्ति के लिए किया गया है, जिसमें 6 पम्प लगाये गये हैं। उन्होंने सी0डब्लू0आर0 एवं पानी शोधन किये जाने वाले वाटर प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए जल शोधन के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस पाइप पेयजल परियोजना में 33 के0वी0ए0 के विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, कार्यदायी संस्था एल0एन0टी0 के परियोजना निदेशक श्री अजीत वी0, प्रोजेक्ट मैनेजन श्री प्रकाश, सहित परियोजना के अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!