उत्तर प्रदेश

दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीनीसमय सारिणी जारी कासगंजः जिला पिछडा वर्ग कल्याण

दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीनीसमय सारिणी जारी
कासगंजः जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत में समस्त वर्गो (पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग) हेतु नवीन समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अन्र्तगत सभी अवशेष रह गयी दशमोत्तर शिक्षण संस्थान, समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापित संस्थानों के प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस विवरण को आॅनलाइन लाॅक करने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 12 मार्च 2021 से 13 मार्च 2021 तक कार्यावाही की जानी है।
उक्त के क्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र/छात्रा द्वारा आॅनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 04 मार्च 2021 से 08 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद में अध्ययनरत समस्त पात्र छात्र/छात्रा द्वारा किये गये आॅनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आॅनलाइन समबिट करने हेतु 13 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। जिसे संस्थान में विलम्बतम 16 मार्च 2021 तक जमा कराना सुनिश्चित करें। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारणी ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्हवअण्पदध्  बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग/समाज/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कासगंज, विकास भवन में सम्पर्क किया जा सकता हैं।

error: Content is protected !!