Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बाँदा भारतीय स्टेट बैंक जो कहता है वो करता है

 

बांदा 03 नवंबर 2022

स्टेट बैंक शाखा बाँदा प्रांगन में SBI लाइफ के द्वारा स्वाभाविक मृत्यु पर अपने ग्राहक राज बहादुर पालिसी धारक को मात्र एक प्रीमियम देने के बायजूद रु 20,00,000/- (बीस लाख) का क्लेम चेक आज दिनांक 02.11.2022 को क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार और शाखा प्रबंधक मुख्य शाखा बाँदा श्री सुखलाल सरोज एवं श्री प्रेम अग्निहोत्री मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय बाँदा SBI लाइफ से श्री मनीष केशरवानी एवं स्टाफ श्री रजत यादव संजीव
बाजपाई अर्पित आदि की मौजूदगी में मृतक के नॉमिनी श्रीमती शीला देवी को बीमा क्लेम राशि 20,00,000/-(बीस लाख ) प्रदान की गई। इस दुखत की घड़ी में यह क्लेम राशि परिवार को संबल प्रदान करता है। स्टेट बैंक परिवार इस दुःख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ हमेशा खड़ा है । हम यह भी बताना चाहते है कि यह क्लेम राशि नामिनी के खाते में जमा भी हो गई । शाखा प्रबंधक श्री सुखलाल सरोज ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में बीमा के साथ साथ जमा राशि में भी अच्छे
रिटर्न के अवसर के साथ हमारे सहयोगी SBI लाइफ के पास उपलब्ध है जो मुख्यतः इस प्रकार है :
जिनको पेंसन नहीं मिल रही है उनके लिए बीमा के साथ साथ अच्छी पेंसन स्कीम भी है और अंत में वार्षिक
चाइल्ड प्लान जो बहुत की हमरा चर्चित प्लान है और रिटायर स्टाफ की जमा की सुरक्षा हेतु रिटायरमेंट प्लान
क्या हमारी जिंदगी की कीमत रु1000/- भी नहीं है अगर हाँ तो फिर हम क्यों चुके हमारी जिंदगी हमारे और हमारे परिवार के लिए अमूल्य है इसकी कीमत नहीं की जा सकती फिर भी हम जिनको सबसे ज्यादा प्यार करते है उनके लिए कुछ करना ही हमारा परम कर्तव्य और जिम्मेदारी है। इसी सन्दर्भ में हमारी बैंक में खाता धारकों के लिए PAI (पर्सनल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस) जो की वार्षिक प्रीमियम रु 1000/- है जिसमे यदि खाता धारक की मृत्यु एक्सिडेंट से होती है तो नॉमिनी को रु 20,00,000/-(बीस लाख) शाखा से प्रदान किये जायेगे | सम्बंधित जानकारी के लिए शाखा में संपर्क कर सकते है । भारतीय स्टेट बैंक हर मोड़ पर आपके साथ है।

संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIME24HOURS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!