Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

हड़ताली अधिवक्ताओं को आईजी निबंधन ने दिया आश्वासन

 

चायल, कौशाम्बी।

सर्किल रेट बढ़ने का लगातार तीसरे दिन विरोध करते अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को प्रयागराज से आए आईजी निबंधन ने बैठक किया। इस दौरान हड़ताली अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखा। हालांकि आईजी निबंधन से आश्वासन मिला है, जबकि अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे।
जिक्र करें तो चायल तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सर्किल रेट बढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इतना ही नहीं संगठन की अगुवाई में रजिस्ट्री आदि का कार्य ठप कर हड़ताल शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं की मांग है कि उन लोगों ने सर्किल रेट को लेकर पिछले दिनों मांग पत्र दिया था, लेकिन जारी नई लिस्ट में उनकी एक भी बात नहीं मानी गइ और सर्किल रेट को बढ़ाया गया है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगातार तीसरे दिन जारी हडताल को देखते हुए बुधवार को आईजी निबंधन ने चायल तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया। हालांकि बैठक में उन्होंने अधिवक्ताओं को उनकी मांग को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया है, जबकि अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि जब तक संशोधित लिस्ट जारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

crime24hours से संवाददाता फरमान अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!