बधाई देने वालों का लगा तांता-
खागा / फतेहपुर ::-
धाता थाना क्षेत्र से यूपीपीसीएस-2021 की परीक्षा में महिला वर्ग से अंजली सिंह 15रैंक तथा पुरुष वर्ग से अजय प्रकाश सिंह ने 167वां रैंक लेकर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है चयनित हुए अभ्यर्थियों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है क्षेत्र के हरदवां मजरे कल्यानपुर कचरौली गांव निवासी अंजली सिंह अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी अरि मर्दन सिंह की पुत्री एवं एएसपी राम बदन सिंह की भतीजी हैं इसके दो वर्ष पहले भी इन्होंने पीसीएस की परीक्षा पास की थी लेकिन रैंक अच्छी न होने के कारण इन्होंने पुनः एक बार प्रयास किया और उत्तर प्रदेश में 15 वीं रैंकिंग में रहकर एसडीएम पद पर चयनित हुईं हैं अंजली सिंह ने बताया कि पिता और चाचा के साथ मेरी माता सत्यभामा देवी ने भी मुझे इस पद तक पहुंचने के लिए प्रेरणा की श्रोत रहीं अजय प्रकाश सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी ग्राम डेंडासई बहुत साधारण परिवार के हैं इन्होंने सर्वप्रथम रेलवे में टीटी ,फिर पुलिस विभाग में एस आई, इसके बाद इंटर कॉलेज में लेक्चरर तथा वर्तमान समय में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत हैं अजय प्रकाश सिंह ने बताया कि मेरे पिता साधु सिंह साधारण किसान है अपने इकलौते पुत्र के शिक्षा में किसी भी तरह की कोई कोर कसर न रखते हुए इस मुकाम तक पहुंचाया है अजय प्रकाश सिंह जिन्होंने 167रैंक प्राप्त की है आप लगातार सभी परीक्षाओं में सफल होते रहे हैं जिन्होंने क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है लोगों को मेहनत करते रहना चाहिए मुकाम तक अवश्य पहुंच जाओगे क्षेत्र के दोनों लोगों ने पीसीएस की परीक्षा में अपना स्थान लाकर परिवार गांव ही नहीं बल्कि अपने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है पूरे क्षेत्र से लोगों द्वारा बधाइयां दी जा रही है इसी कड़ी में सभी सहयोगियों की ओर से दोनों चयनित अभ्यर्थियों तथा इनके प्रेरणा स्रोत रहे घर परिवार वालों को हार्दिक बधाई दी है!!
Crime24hoursसंवाददाता राज विश्वकर्मा