Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

3 दिवसीय श्रृंगवेरपुर महोत्सव प्रारंभ होने से पहले की गई दिव्य गंगा आरती

 

श्रृंगवेरपुरधाम / प्रयागराज ::- तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज जनपद के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की धरती श्रृंगवेरपुर धाम में तीन दिवसीय चलने वाला कार्यक्रम श्रृंगवेरपुर महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले शुक्रवार के दिन दिव्य गंगा आरती की गई
आज शनिवार के दिन से प्रारंभ होगा श्रृंगवेरपुर महोत्सव का कार्यक्रम डीआईजी सहित कई वीआईपी नेता रहेंगे महोत्सव मे मौजूद कार्यक्रम के पहले दिन राष्ट्रीय कथा वाचक श्री देवव्रत महाराज के मुखार बिंदु से श्री राम कथा होना सुनिश्चित हुआ श्रृंगवेरपुर महोत्सव का कार्यक्रम 22 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 24 अक्टूबर को पत्रकार सम्मान समारोह के साथ समापन किया जायेगा
श्रृंगवेरपुर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को राष्ट्रीय कथा वाचक श्री देवव्रत महाराज ने दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तीर्थ पुरोहितों द्वारा दिव्य गंगा आरती कराया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरुण द्विवेदी ने किया
आरती के तत्पश्चात आये हुए सभी भक्तों व स्कूली बच्चों को देवव्रत महाराज व डॉ वीके कश्यप द्वारा प्रसाद के रूप फल वितरित किया गया कार्यक्रम के समापन पर श्री देवव्रत महाराज ने कहा सनातन धर्म के लोगो को विस्तार पूर्वक बताते हुए सबसे पहले डेली बैसवारा टाइम्स व क्राइम 24 हावर्स हिंदी न्यूज चैनल को धन्यवाद देते हुए बताया कि भगवान श्री राम जब अयोध्या से चलकर श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे और निषादराज गुह को सीने से लगाया तो भगवान एक ही सन्देशा देना चाहते है पूरे विश्व को कि बचपन का मित्र चाहे जिस परिस्थिति में हो भाई बहन का नाता ,मित्र का नाता, पिता पुत्र का नाता ये कैसा होना चाहिए यही भगवान सन्देशा देना चाहते है इसी क्रम में कार्यक्रम के अतिथि निषादराज वंशज डॉ वीके कश्यप ने आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि निषादराज गुह और प्रभु श्री राम का नाता बड़ा ही गहरा नाता रहा क्यों कि दोनों मित्र थे और बनवास जाते समय भगवान प्रभु श्री राम का पहला चरण यही श्रृंगवेरपुर की धरती पर पड़ा इस लिये श्रृंगवेरपुर धाम आज पूरे विश्व मे विख्यात है कार्यक्रम के समापन पर कुल वधु रीता निषाद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा और हमारे परिवार का सौभाग्य है कि हम सबको श्रृंगवेरपुर धाम आने का अवसर किसी न किसी रूप में मिलता रहता है इसके लिये प्रभु श्री राम के चरणों मे कोटि कोटि नमन करते है और श्रृंगवेरपुर महोत्सव कार्यक्रम के समस्त पदाधिकारियो व सदस्यों का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करते है और धन्यवाद देते है इस कार्यक्रम मुख्य रूप से राष्ट्रीय श्रीमद्भागवत कथा वाचक श्री देवव्रत महाराज, निषादराजगुह के वंशज डॉ वीके कश्यप व पत्नी रीता निषाद ,श्रृंगवेरपुर महोत्सव अध्यक्ष संजय तिवारी, श्याम उपाध्याय, शिव विशाल तिवारी, अटल त्रिपाठी,कुलदीप तिवारी, सन्तोष शुक्ला,राज कुशवाहा, राकेश केसरवानी आदि सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे ।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!