Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अभी भी गौशालाएं पड़ी खाली, गोवंश खुले में कर रहे विचरण, सौंपा गया ज्ञापन

 

जनपद बांदा।

जनपद से संबंध तहसील पैलानी ब्लाक तिंदवारी से लगे ग्राम डिंगवट व गुगोली में बने अस्थाई गौशालाओं में एक भी जानवर संरक्षित नहीं है बल्कि लंबे अरसे से सभी जानवर गांव भीतर व सड़कों पर आवारा धमा चौकड़ी कर रही हैं कई बार इस बात की शिकायत ग्राम वासियों ने बी डी यो ,सचिव एवं ग्राम प्रधान से की गई अन्ना गोवंशो को गौशालाओं में संरक्षित कर दिया जाए अभी तक जिम्मेदार लोगों ने आवारा पशुओं को संरक्षित नहीं करवाया ,जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है इसके पश्चात भी सड़कों पर गोवंश की बढ़ती तादाद के कारण लोगों की जाने व किसानों के खेतों का नुकसान कर रही हैं जबकि महोदय ने अधीनस्थो को आदेशित कर चुके हैं कि गौशाला में पर्याप्त गोवंश की व्यवस्था की जाए इसके बाद भी आए दिन सड़कों पर विचरण करने वाली गोवंश की फौज के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं आखिर इन गायों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन हैं? तो दूसरी ओर लंपि बीमारी में पूरी तरह पैर पसार रखे हैं और गाय मर रही हैं पशु चिकित्सा अधिकारी व आसपास के पशु चिकित्सक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं फॉर्मेलिटी करके इलाज किया जा रहा है लोगों की सूचना देने के बाद भी आवारा गायों को सचिव ,ग्राम प्रधान , बी डि यो धरपकड़ अभियान करके गौशालाओं में अभी तक संरक्षित नहीं की गई है उक्त दोनों गांव में आवारा पशुओं को तत्काल संरक्षित करवाया जाए अन्यथा की स्थिति में प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!