Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

सवा लाख दीपो से जगमग होगा श्रृंग्वेरपुरधाम कुम्हार परिवार जुटे दिए बनाने मे

 

 

श्रृंग्वेरपुरधाम / प्रयागराज ::- तीर्थो के राज संगम नगरीय प्रयागराज से 35 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में विश्व विख्यात प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि श्रृंग्वेरपुरधाम मे तीन दिवसीय श्रृंग्वेरपुर महोत्सव की तैयारियां जय श्रीराम सेवा समिति श्रृंग्वेरपुर के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को समिति द्वारा श्रृंग्वेरपुर महोत्सव मे मुख्य रूप से शामिल होने का निमंत्रण भी दिया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रृंग्वेरपुर महोत्सव मे शामिल होने का आश्वासन भी दिया है। जय श्रीराम सेवा समिति के महामंत्री और श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के संचालक अरुण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सवा लाख दीपदान कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए राजनेताओं को आमंत्रण पहुंच चुका है। इसी के साथ दीपावली की पूर्व संध्या मे सवा लाख दीप दान, आकर्षक लाइट और सांस्कृतिक कार्यों से श्रृंग्वेरपुर धाम जगमग हो जायेगा। श्रृंग्वेरपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुम्हार समाज के लोगो ने दिए बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। वही जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक श्रृंग्वेरपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे विशाल मेले का भी आयोजन धाम मे किया जाता है। श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के प्रथम दिन 22अक्टूबर को श्री राम कथा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साधु संतो के सानिध्य में किया जाएगा। वही 23 अक्टूबर को सवा लाख दीपदान श्रृंगवेरपुर धाम के श्री राम घाट पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा,जिसमें सांस्कृतिक विभाग के कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को पत्रकार सम्मान समारोह व 24 को गंगा आरती आयोजन किया गया है,इसके साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!