Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

संभावित लंपि बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण करें व पशुओं को लंपि बीमारी की बैक्सीन रोकथाम में सहायक जल्द से जल्द लगवाएं

 

बांदा 29 सितंबर 2022

राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी पशुओं में भयानक रूप फैल रही लंपि बीमारी को लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि जनपद बांदा क्षेत्र में लंपि वायरस की जानकारी मिली है जिससे पशु विभाग सावधान रहें एवं गौशाला सहित घरेलू गोवंशो के प्रति जागरूक रहें आगे श्री प्रजापति ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने पशु चिकित्सा अधिकारियों को आदेशित करें कि अपने क्षेत्र संबंधित गौशाला जाकर जानवरों को जांचें व लंपि वायरस बचाव के लिए पशुपालकों व संचालकों को समझाएं अस्पताल में कुर्सी में बैठे-बैठे भाषण ना करें साथ ही पालतू गोवंशो को अन्ना रखने वालों को भी चिन्हित करवाएं यदि किसी भी पशुपालक को वायरस के लक्षण दिखे तो तत्काल खंड विकास कार्यालय ,पशु चिकित्सा विभाग व गौ रक्षा समिति को सूचना दें जिससे तत्काल बचाव किया जा सके आगे जिला प्रमुख श्री महेश कुमार ने कहा कि इससे पशु पालक व गौ रक्षा समिति चिंतित है क्योंकि खतरनाक वायरस तेजी से जानवरों में फैल रहा है जिससे उनकी दर्दनाक मौत होना लगभग निश्चित ही होती है अभी तक जानवरों को वैक्सीन नहीं लगा पा रहे हैं उनको इस भयानक वायरस से बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है ऐसी स्थिति पशु विभाग गौशालाओं में व गांव में पहुंचकर पशुपालकों को जागरूक करें आगे उन्होंने माननीय जिला प्रशासन हेतु कहा कि ग्राम पंचायतों मैं बनी गौशालाओं में व्यवस्थाएं ध्वस्त रखी जाए गोवंशो के खान-पान से लेकर रख रखाव व स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!