उत्तर प्रदेश

श्रेष्ठा परीक्षा में अकबरपुर चोराई के दीपक ने जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

 

छिवलहा-हथगाम क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के छात्र दीपक कुमार ने जनपद स्तरीय आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है। बताते चलें कि केंद्र सरकार की श्रेष्ठा योजना के तहत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए कक्षा नौ एवं कक्षा 11 में प्रवेश एवं निःशुल्क शिक्षा के लिए श्रेष्ठा परीक्षा का आयोजन किया गया था और चयनित अभ्यर्थियों को जनपद मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में निःशुल्क शिक्षा एवं हॉस्टल सुविधा प्राप्त होगी। उसी के तहत अठ्ठाईस जून को खागा,फतेहपुर एवं बिंदकी में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम कल रात घोषित किया गया। जिसमें हथगाम ब्लॉक के छिवलहा क्षेत्र स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के दीपक कुमार पुत्र श्री गोवर्धन ने कक्षा ग्यारह में प्रवेश हेतु श्रेष्ठा परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि दीपक एक बहुत ही गरीब परिवार का मेधावी छात्र है और बहुत ही कम समय में आयोजित इस परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस परीक्षा की तैयारी में विद्यालय के शिक्षक श्री अवध किशोर जी का विशेष योगदान रहा है। विद्यालय में आज दीपक एवं उसके पिता श्री गोवर्धन जी को प्रधानाचार्य सहित शिक्षक अवध किशोर, आवास कुमार, मनीष सिंह, राजेश मौर्य, विपिन श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Crime 24 Hours
देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!