जहानाबाद,फतेहपुर,29 सितम्बर।
आज प्राथमिक विद्यालय बिजुरी, देवमई, फतेहपुर में शिक्षक संकुल की बैठक हुई ।
बैठक का शुभारंभ श्री योगेंद्र सिंह चौहान, मंत्री- प्राथमिक शिक्षक संघ देवमयी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन*के पश्चात हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्री शरद जी संकुल शिक्षक मथुरापुर द्वारा की गई तथा उनके द्वारा बहुत ही सारगर्भित तरीके व सुंदर काव्य रचनाओं द्वारा शासन की मंशा और उद्देश्यों से उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया गया।इसके पश्चात बिंदुवार चर्चा प्रारंभ हुई।
विद्यालय में ठहराव व शैक्षिक माहौल पर श्री छत्रपाल सिंह व निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विभिन्न आयामों पर सुंदर तरीके से सुश्री कोमल बछेले-विद्यालय स्टाफ बिजुरी द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। श्रीमती शशिकला-उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा विभागीय कार्यों की अधिकता व विभिन्न समस्याओं की वजह से शिक्षण कार्य मे आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गई, फिर सावधिक आकलन पर श्री पंकज जी व श्रीमती नाज फातिमा जी सहायक अध्यापक कपरियाउसर द्वारा विस्तृत वर्णन किया गया।
श्री योगेंद्र सिंह चौहान- मंत्री,देवमयी द्वारा सीमित संसाधनों व विभिन्न समस्याओं को पार करते हुए आपसी सामंजस्य तथा भयमुक्त माहौल से शिक्षण कार्य करने पर जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा हर बिंदु पर अपने अपने विचार रखे गए। बैठक में सभी शिक्षकों ने शैक्षणिक माहौल बनाए रखने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक का आयोजन श्री अवधेश वर्मा-प्रधानाध्यापक बिजुरी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन उनके द्वारा किया गया।उनके सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। बैठक में करनपुर संकुल के सभी विद्यालयों से शिक्षक उपस्थित रहे।
Crime 24 hours न्यूज़ चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट