Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

चुनाव आयोग के निर्देशन पर मतदान सूची आधार कार्ड लिंक करने का अभियान चलाया

 

बांदा 25 सितंबर 2022

आज दिनांक 25 सितंबर 2022 दिन रविवार को चुनाव आयोग के निर्देशन पर मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करने का अभियान विगत 1 सितंबर से घर घर जाकर कर्मचारियों के द्वारा आधार कार्ड लिंक करवाने का कार्यक्रम अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 25 सितंबर को सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ और सुपरवाइजर की उपस्थिति करा कर मतदाता सूची में आधार लिंक का कैंप आयोजित किया गया।
बात करते हैं जिला प्रशासन के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 235 के शहर बांदा के ही भाग संख्या में पंडित जवाहरलाल नेहरू महिला छात्रावास में भाग संख्या 34 से 40 की वोटर लिस्ट में आधार लिंक कराने का कार्य, जिसमें बी एल ओ ड्यूटी भाग संख्या 34 में सुमन देवी शिक्षामित्र,भाग संख्या 35 सत्येंद्र कुमार अनुदेशक,भाग संख्या 36 मैं मोहित श्रीवास अनुदेशक,भाग संख्या 37 में संतोष कुमारी आंगनबाड़ी,भाग संख्या 38 में राजबहादुर सहायक अध्यापक,भाग संख्या 39 में साधना द्विवेदी सहायक अध्यापक, भाग संख्या 40 में अनुराधा राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, इस ग्रुप के सुपरवाइजर रमेश अवस्थी नोडल अधिकारी पुष्पक जी तहसीलदार बांदा।
जनपद के इस कार्यक्रम में मतदान स्थल पर ना तो सफाई का कार्य किया गया नाही पानी पीने की व्यवस्था ना तो बीएलओ के बैठने के लिए कमरों का खोला जाना जरूरी समझा गया, नाही आने वाले मतदाता जो महिलाएं लड़कियां वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के बैठने के लिए दरी आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई, हो रही इन समस्याओं का संज्ञान सुपरवाइजर अवस्थी जी के द्वारा नोडल अधिकारी एवं जिला चुनाव कार्यालय तक भी दिया गया अस्तु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है बीएलओ के लिए ही नहीं सम्मानित मतदाता गणों के लिए भी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई,महज मात्र औपचारिकता में किया जा रहा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन जमीनी स्तर पर मात्र साबित किया औपचारिकता, नहीं लिया किसी नोडल अधिकारी ने वस्तुतः चल रहे कार्यक्रम का सही संज्ञान। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी प्रदेश प्रशासन के द्वारा जनपद बांदा में किया गया अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी, किया गया रेड अलर्ट जोन घोषित जनपद बांदा को।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!