Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मनरेगा योजना के मूल सिद्धांत को ताक पर रख कर जे सी बी से की गई तालाब की खुदाई

कमासिन,बांदा।

भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल द्विवेदी ने ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिन में अधिकारियों की उपस्थित में कराया भूमि पूजन और अधिकारियों के जाने के बाद झाड़ियां साफ़ कराने के बाद काम बन्द करा दिया l रात में जे सी बी बुलाकर तालाब की खुदाई कराई और अगले दिन मजदूरों को लगा कर जे सी बी से खुदाई के साक्ष्य मिटाने का असफल प्रयास किया l
बता दें ये पूरा मामला कमासिन विकासखण्ड के ग्रामपंचायत लखनपुर का है l जहां के निवासी कमल द्विवेदी पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में स्थित बरगदी तालाब की खुदाई मनरेगा के मजदूरों से कराया जाना सुनिश्चित था lजिसकी लागत 5लाख 92हजार रुपए है l परन्तु यहां के प्रधान रामनरेश शुक्ल व सचिव शुभम ने प्रस्तावित धन का बंदरबाट करने के लिए उक्त कार्य को मजदूरों से न कराकर जे सी बी मशीन से कराने का कुत्सित प्रयास किया l जिसकी सूचना मैंने खण्ड विकास अधिकारी कमासिन और ए डी एम जल शक्ति को दूरभाष के माध्यम से दिया l परन्तु कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा बल्कि प्रधान को सूचित कर साक्ष्य को मिटाने का अवसर दिया lअधिकारियों को ख़बर लगने की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने अगले दिन मजदूरों को लगा कर जेसीबी खुदाई के साक्ष्य को मिटाने की नियति से तालाब की दरेसी कराई l जिस जगह से जेसीबी तालाब के अंदर उतारी गई थी उस रास्ते की दरेसी कराकर मिट्टी डाली गई जबकि उसी के आगे खेत में आज भी जेसीबी के पहियों के निशान मौजूद है l अधिकारियों के इस ढुलमुल रवैया से गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है l जिससे केन्द्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीब मजदूरों को नही मिल रहा है l पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है l
वर्जन+
डॉ प्रभात द्विवेदी
(खण्ड विकास अधिकारी ) मुझे दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली थी मैंने इसकी जांच कराई है जे सी बी के चलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला l
शुभम (सचिव) मैं मौके पर गया था पहियों के निशान खेत पर जरूर दिखे पर तालाब के अंदर कोई साक्ष्य नहीं मिले मैंने रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को दे दिया है l
कमल द्विवेदी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष) जे सी बी से रात में 12बजे सुबह 4बजे तक खुदाई की गई है रात में लोग खेतो में कतराई कर रहे थे परन्तु पहले तो बीडीओ साहब जेसीबी द्वारा खुदाई से इनकार कर रहे थे पर मेरे द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जांच कराने की बात कह रहे हैं l

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!