खागा / फतेहपुर ::- कामरेड मोतीलाल एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश का 24 वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन खागा कस्बे के नगर पंचायत परिसर में 23 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक महंगाई पर रोक लगे ,युवाओं को रोजगार मिले ,निजी करण रोका जाए ,नफरत की राजनीति समाप्त हो ,कमजोर वर्गों पर अत्याचार रुके ,किसानों मजदूरों की समस्याओं का समाधान हो आदि मांगों को लेकर शुरू होने जा रहा है। जिसमें पार्टी के महासचिव डी राजा पूर्व सांसद, महासचिव माकपा व राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजनी एवं वक्ता कामरेड डॉक्टर गिरीश ,कामरेड अरविंद राज स्वरूप ,कामरेड इम्तियाज अहमद भाग ले रहे हैं।
इन्होंने बताया कि 23 सितंबर को तहसील खागा में विशाल रैली के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गौरव गार्डन पूर्वी बाईपास जीटी रोड खागा में होगा ।तथा रैली नगर पंचायत खागा में होगी। और इन्होंने बताया कि स्वागत समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा तय की गयी।तथा इन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 300 से ज्यादा चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिनके 3 दिन तक रहने खाने की व्यवस्था स्वागत समिति द्वारा की गई है।
बैठक में स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल एडवोकेट ,महामंत्री गौरव सिंह, कार्यकारी महामंत्री फूल चंद्र पाल व पूर्व खागा नगर चेयरमैन रामअवतार सिंह, रामचंद्र, रामप्रकाश ,सुमन सिंह चौहान, रामकृष्ण हेगड़े ,पूरनलाल, सुमेर सिंह उर्फ लाला ,सुरेश सिंह, हरिशंकर ,छोटेलाल, कयामुद्दीन, मनोज कुमार, शिवचरन, जगदेव भाई ,जगन्नाथ, राम शंकर आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट