लालगोपालगंज प्रयागराज ।। कहते है की जब पुलिस अपने कार्य करने के लिये स्वतंत्र हो जाती है तो अच्छे अच्छे अपराधी उनके डर से काँपना शुरू कर देते है जी हाँ कुछ इसी तरह से प्रयागराज जनपद के थाना नवाबगंज के अंतर्गत स्थानीय कस्बा लालगोपालगंज में एक ईमानदार चौकी प्रभारी के आने से लालगोपालगंज के लोगो ने राहत भरी सांस ली है जब से चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह ने अपने चौकी की जिम्मदारियों को सँभाला है तब से जैसे कसम खा ली हो कि लालगोपागलगंज को एक अपराध मुक्त लालगोपालगंज बनाना है इसी मिशन को लेकर हर्षवीर सिंह लगातार अपराध करने वाले टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम चला रहे है उसी क्रम में रविवार को एक टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी दिनेश यादव पुत्र अमृत लाल श्यामपुर श्रृंगवेरपुर का निवासी है जिसके ऊपर दर्जनो से अधिक मुकदमे थाना नवाबगंज में दर्ज है जिसको चौकी प्रभारी लालगोपालगंज ने चोरी की बाईक के साथ रंगे हाथ इब्राहिमपुर में अपने टीम के साथ धर दबोचा व दूसरा अपराधी मिथिलेश प्रजापति पुत्र अज्ञात उमरावगंज निवासी को बाईक के साथ उसे भी धर दबोचा सूत्रों के मुताबिक आपको बताते चले कि ऐसा चौकी प्रभारी पिछले कई वर्षों से यहाँ की जनता देखने के लिये व्याकुल थे जो आज वह गरीबो के मसीहा के रूप के दिखाई पड़ रहे है वही लोगो की माने तो इस लालगोपालगंज में निरंतर कई घरेलू मामले को पुलिस चौकी में ही उसका निस्तारण समझा बुझाकर करा दिया गया जिससे लोगो के बिगड़ते हुए परिवार एक नये रिश्ते के साथ चौकी परिसर से बाहर खुश होकर घर जाते हुए दिखाई दे रहे है वही चौकी प्रभारी ने अपने चौकी परिसर के बाहर
बड़े बड़े अच्छरो से लिखा दिया है की दलालो का प्रवेश वर्जित है जिससे दलाल टाइप के लोगो अब चौकी जाने से परहेज करते हुए दिखाई पड़ रहे है ।।।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा