Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

गंगापार में पच्चीस मण्डलों के अन्तर्गत 377शक्तिकेन्द्रो पर सुनी गई प्रधानमंत्री के मन की बात

 

सांसद केशरी देवी पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

गंगापार प्रयागराज ।। विश्व विख्यात तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज जनपद शहर से सटे झूंसी स्थित दुर्वासा धाम के कनिहार शक्तिकेन्द्र पर फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल ने बूथ कमेटी सहित गांव के अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।कार्यक्रम समापन के बाद उपस्थित जन समुदाय से सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तबसे आज तक किसानों, मजदूरों, दलितों, युवाओं के शिक्षा से लेकर स्वरोजगार एंव नौकरी, महिलाओं के लिए सुरक्षा,स्वास्थ्य, आत्मविश्वास की दिशा में अनेकों कार्य कर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने पर बल दिया है।सरकार कोविड जैसी वैष्विक महामारी से अब उबर रहा है।इस महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री ने हर कार्ड धारक को निःशुल्क राशन लगभग 19-20 माह लगातार देने का काम किया।कोविड से निपटने के लिए देश की जनता को निःशुल्क टीका लगवाने का काम किया।किसानों के लिए खाद बीज कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए फसल वीमा,मृदा परीक्षण तथा किसान सम्मान निधि एंव किसानों को कम ब्याज दर पर कृषि ऋण देने जैसे विषय पर अनिवार्यता ही सरकारी कर्मचारियों की जबाबदेही भी तय किया।गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों में अचानक से होने वाली गम्भीर बिमारियों के कारण उस परिवार के मुखिया को घर की समस्याओं से निपटने के लिए अपनी चल सम्पत्ति को बेंचना पड़ता था पर ऐसे अनेकों ज्वलनशील मुद्दों को ध्यान रख कर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज कराने का निर्णय ही नही कराना शुरू किया।आज लाखों लोगों द्वारा इसका फायदा लिया जा चुका है।अपने लोक सभा क्षेत्र के हर जाति धर्म के लोगों के दुख सुख में निरन्तर पहुंच कर कुशल क्षेम ही नहीं जानता उस समुदाय उस परिवार को क्या कष्ट है उसे भी सुना है और ढेरो काम भी पूरा किया कुछ प्रगति पर है कुछ प्रक्रिया में है।सांसद ने कहा मैं भली भांति जानती हूँ कि हर व्यक्ति की समस्या का निदान अब भी नहीं हुआ है पर ऐसा भी नहीं कि हम भूल गये है हमें याद भी है हम प्रयास भी कर रही हूं।
नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद निर्मला पासवान ने नबाबगंज मंण्डल के शक्तिकेन्द्र पर मन की बात को सुना तथा कार्यक्रम समापन पश्चात कहा कि यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित होने वाला है और हर लोग इसको महीने के अन्तिम रविवार को सुने इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कड़ी मेहनत करें
जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी ने दुवावल शक्तिकेन्द्र पर जाकर मन की बात को सुना।जिला महामंत्री कविता पटेल बहरिया मण्डल के करनाई पुर शक्तिकेन्द्र, जिला उपाध्यक्ष एंव मन की बात जिला संयोजक किरन त्रिवेदी ने आवास विकास कालोनी झूंसी मे कार्यकर्ताओं संघ मन की बात को सुना।
जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी सहसो मण्डल के गुलालपुर शक्तिकेन्द्र के कोतारी बूथ पर बूथ कमेटी, शक्तिकेन्द्र संयोजक, गांव के लोगों संघ मन की बात को सुना।
जिला अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष भारतीया ने कमलानगर मण्डल अन्तर्गत नूरपुर शक्तिकेन्द्र पर मन की बात को सुना।
मनकी बात जिला सह संयोजक एंव जिले के मिडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में पच्चीस मण्डल है और 394 शक्तिकेन्द्र है।पर 17 शक्तिकेन्द्रो पर बाढ का छाया है जिस कारण 377शक्तिकेन्द्रो पर मन की बात सुना गया।मन की बात में जिला पदाधिकारी, मोर्चाओं के जिला अध्यक्ष तथा महामंत्री, प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक तथा जिले के सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, सदस्य विधान परिषद निर्मला पासवान,सुरेंद्र चौधरी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमर नाथ यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, कन्हैया लाल पाण्डेय ब्लाकप्रमुख बहरिया योगेश पाण्डेय, सांसद फूलपुर के मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि ने मन की बात को सुना।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!