Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

सिराथू तहसील में सभी अधिवक्ताओ के व्दारा भूमी सर्कल रेट बढने को लेकर किया धरना

 

 

सिराथू / कौशाम्बी ::- जिले के सिराथू तहसिल के भूमी सर्कल रेट लिस्ट पर कुछ साथियो के साथ आज देर शाम जब चिंतन मनन किया गया तो रेट दर जोड़ने के बाद वास्तव में तीन से सात आठ गुना की बढ़ोत्तरी दिखाई पड़ी।यह छेत्र के किसानों को असहज कर देने वाली स्थित उत्पन्न हो गई है।भविष्य में जब पुनः कभी नई लिस्ट इस लिस्ट की तूलना में जारी होगी तो बैनामा कराना दूभर हो जाएगा।इसमे सृजनकार ने बड़ी चतुराई के साथ टेक्निकल शब्दो को समाविष्ट करके जन मानस को छलने का काम किया है।इस लिस्ट की बारीकियो पर जाने की जरूरत है जिससे आपको परेसान करने व दोहन करने का मार्ग तलाशा गया है।हमे अपने व अपने छेत्र के किसानों व व्यपारियो को भी देखना पड़ेगा कि उनका शोषण किस स्तर पर यह साइमन कमीसन की तर्ज पर बनी रेट लिस्ट से सम्भावित है।यदि कोई साथी मेरी बातों से सहमत नही है तो वह नई व पुरानी लिस्ट लेकर एकांत में बैठ कर निस्पकच्छ अध्यन करे तो सच्चाई तुरंत सामने आ जायेगी।मेरी आदत ग्रुप में लिखने की अत्यंत ही कम है किंतु यह विसंगति जानने व समझने के बाद मन असहज हुआ है और बहुत पीड़ा हुई है कि कहि न कही कुछ कहकर कुछ दूसरा लागू किया गया है जो उचित नही है,विकसित व नगरीय व अर्धनगरिय ग्रामो का सृजन ऐसे ऐसे ग्रामो का किया गया है जहाँ तक जाने का रास्ता व पूर्ण विद्युतीकरण मार्गो का सुंदरीकरण तक नही है इस तहसील में कोई कल कारखाना व मिल या फैक्टरी भी नही है जिससे नित नए रोजगार का सृजन ही हो रहा हो ऐसी पिछड़ी तहसील में नोएडा व लखनऊ से चार छह गुना मूल्यांकन बढ़ा कर अनर्थ किया गया है।अपने छेत्र में इस काले कानून को रोकने व इसके सरली करन करने हेतु जारी संघर्ष में सभी जिला व तहसील बार को कल 11 बजे सिराथू तहसील में आमंत्रित करता हु और इन ग्रुप से जुड़े बार काउंसिल के आदरणीय सदस्यगण से भी अपेक्छा करता हूँ कि शाशन स्तर पर वार्ता करके इस विसंगति को समाप्त कराने में हमारा सहयोग करे इसके लिये हम सदैव आभारी रहेंगे।

Crime24hours/संवाददाता फरमान अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!