अर्श न्यूज़ के संपादक मुकीम अहमद व उनकी फैमिली के साथ मैनेजर ने की अभद्रता
तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार व अपूर्वा दुबे ने पत्रकारों से टोल टैक्स वसूली पर लगाई थी रोक
डीएम के बदलते ही टोल टैक्स संचालकों का बदला मिजाज, आए दिन कलमकारों से करते हैं अभद्रता
जिलेभर के पत्रकारों से मुख्यालय पहुंचने का आह्वान, एकजुटता के साथ ताकत का एहसास कराने की अपील
फतेहपुर ::- जिलाधिकारी आंजनेय कुमार व अपूर्वा दुबे के गैर जनपद स्थानांतरण के साथ ही टोल टैक्स संचालकों की मनमानी पुनः शुरू हो गई है, तत्कालीन जिला अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने के निर्देश दिए जाने के बाद वसूली पर विराम लग गया था, उक्त अधिकारियों के गैर जनपद स्थानांतरण होते ही टोल टैक्स मैं तैनात मैनेजर व उनके कर्मचारी लगातार पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हैं एवं जबरन वसूली करने के लिए अभद्रता में उतारू हो जाते हैं। हिंदी साप्ताहिक अर्श न्यूज़ के संपादक मुकीम अहमद ने बताया कि वह बीते शनिवार को अपनी फैमिली के साथ कानपुर भतीजे को दिखाने एक निजी अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सक को दिखाने के बाद जब देर रात वापस लौटे तो बड़ौरी टोल प्लाजा में तैनात मैनेजर सुमित श्रीवास्तव ने टोल टैक्स वसूली को लेकर उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उन्होंने अपना पहचान पत्र भी मैनेजर को दिखाया, किंतु वह नहीं माना और धीरे-धीरे गाली गलौज तक करने लगा और मारपीट करने तक की धमकी दे डाली। श्री अहमद ने बताया कि क्योंकि उनके साथ महिलाये थी और काफी रात हो चुकी थी इसलिए उन्होंने मैनेजर की अभद्रता बर्दाश्त करना गवारा समझा और बिना कुछ कहे टोल टैक्स अदा कर वहां से चले आए। उन्होंने बताया कि मैनेजर ने जिस तरह से उनके व उनके परिवारीजनों के साथ बदसलूकी की है उससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा है और वह उक्त मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। जब यह मामला पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विकास त्रिवेदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और पत्रकार साथियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद टोल टैक्स संचालकों की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। श्री त्रिवेदी ने जिले भर के पत्रकार साथियो से पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला कार्यालय निकट पत्थरकटा चौराहा नवीन मार्केट हाल नंबर 10 में पूर्वाह्न 11:00 बजे पहुंचने की अपील की है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारों के साथ टोल टैक्स संचालकों द्वारा की जा रही बदसलूकी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात ज्ञापन सौंपा जाएगा और टोल टैक्स वसूली पर पूर्व की भांति रोक लगाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा संपादक मुकीम अहमद से बदसलूकी करने वाले बरौडी टोल प्लाजा के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट