फतेहपुर यूपी
उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजीव आनन्द ने प्रेस वार्ता के दौरान रखी व्यापारियों की समस्याएं
फतेहपुर जनपद के नगर खागा में आज उत्तरप्रदेश युवा व्यापार मंडल चेयरमैन राजीव आनन्द ने प्रेस वार्ता के दौरान व्यापारियों की समस्याओं का पिटारा खोला और कहा कि कोरोना महामारी के दौर में नगर के व्यापारी तमाम समस्याओं से जूझ रहे है।साशन प्रसाशन के लोग व्यापारी हितों की बात करना तो दूर पूछते भी नही है।प्राकृतिक और सामाजिक दोनो रूप से व्यापारी प्रताड़ित होकर अत्यंत दयनीय जीवन जीने के लिए मजबूर है।
युवा व्यापर मंडल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजीव आनन्द व नगर अध्यक्ष रितेश पांडेय ने स्थानीय व प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि -खागा कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के लिए लोगो के घर गिराए गए दुकाने तोड़ी गई लेकिन दुकानों के सामने अतिक्रमण व चबूतरे नही हटाए गए।फुटपाथ समतल न होने पर बारिस में जलभराव हो जाता है जिससे व्यापार प्रभावित होता है।नगर में बेहताशा बिजली कटौती व जर्जर तारो से व्यापारी परेशान है।इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रसाशन कुछ नही कर रहा।लॉक डाउन के दौरान व्यापारियों की दुकाने बंद रही अतः ऐसी स्थिति में कम से कम 30 सितंबर 2021 तक जीएसटी रिटर्न एव उस पर पेनाल्टी व व्याज इत्यादि की पूर्णतः छूट मिलनी चाहिए और सभी रिटर्न की अंतिम तारीखों को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा देनी चाहिए जिससे व्यापारियों की समस्याओं का निदान हो सके।
Crime 24 hours
संवाददाता विनोद कुमार वर्मा