फतेहपुर विकसित भारत संकल्प के साथ केंद्र सरकार द्वारा कृषि तकनीकी का प्रयोग कर किसान की आय दोगुनी हो सके ,इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में आज असोथर नगर पंचायत की किसान विभा अग्निहोत्री व मनोज सिंह के सरसों के खेतों में इफको नैंनों व सागारिका रसायन का छिड़काव किसानों की उपस्थिति में किया गया, वहीं उपरोक्त असोथर विकास खंड के ही सुदूरवर्ती यमुना कटरी के गांव जरौली में महिला कृषक मंजू सिंह के पीले सरसों व चने के खेतों में सागारिका का कुशल ड्रोन स्प्रे प्रदर्शन किया गया,, मौके पर उपस्थित भाजपा प्रवक्ता प्रवीण कुमार सिंह द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय कैसे दोगुनी हो इस पर सरकार कितनी गंभीर है विषय पर सम्बोधित किया गया, भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि आज देश वैश्विक स्तर पर शिषरोन्मुख है जिसमें तकनीकी खेती का महत्वपूर्ण योगदान है,आज की वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों को बीज व उर्वरक के साथ ही इनके संन्तुलित प्रयोग विधियों का प्रदर्शन किसान के खेत में और किसानों की मौजूदगी में किया जा रहा है जिसके कारण आज हमारे किसान कृषि को आसानी से कर रहे हैं,, इस अवसर पर इफको क्षेत्र कृषि प्रदर्शक पवन पटेल, स्र्पेड्रोन चालक निर्मल कुमार, किसान आदित्य अग्निहोत्री, क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जयदेव सिंह गौतम, अखिलेश सिंह, नवीन सिंह, कमलेश तिवारी,सौरभ अग्निहोत्री, विवेक भदौरिया, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, मुन्ना, जगरूप निषाद, अनमोल निषाद बुद्धू सिंह सहित किसान बंन्धु उपस्थित रहे।
Related Articles
…आखिर क्यों छेड़छाड़ पीड़िता को इंसाफ दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है गाजीपुर थाना पुलिस
फतेहपुर। विगत 29 सितंबर व 06 अक्टूबर को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम गाजीपुर पुलिस से इंसाफ न मिला तो 07 अक्टूबर को एसपी के द्वार पहुंची थी पीड़िता पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं लिखा गया मुकदमा पीड़िता ने इंसाफ के लिए राज्य महिला आयोग समेत उच्चाधिकारियों के […]
देशी बम के साथ अपराधी को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल
देशी बम के साथ अपराधी को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मौर्या पेट्रोल पंप के समीप बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सातिर अपराधी को देशी बम के साथ दबोच लिया। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत मौर्या पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की […]
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई जिला युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में….
फतेहपुर, उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई जिला युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिनांक 5 जुलाई को सिटी स्टाइल शाप बाकरगंज में बैठक आहूत की गई,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त उपस्थित युवा पदाधिकारियो को संगठन का प्रमाणपत्र देते मनोनीत किया, […]