फतेहपुर

फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत उर्वरकों का ड्रोन स्प्रे प्रदर्शन सम्पन्न

फतेहपुर विकसित भारत संकल्प के साथ केंद्र सरकार द्वारा कृषि तकनीकी का प्रयोग कर किसान की आय दोगुनी हो सके ,इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में आज असोथर नगर पंचायत की किसान विभा अग्निहोत्री व मनोज सिंह के सरसों के खेतों में इफको नैंनों व सागारिका रसायन का छिड़काव किसानों की उपस्थिति में किया गया, वहीं उपरोक्त असोथर विकास खंड के ही सुदूरवर्ती यमुना कटरी के गांव जरौली में महिला कृषक मंजू सिंह के पीले सरसों व चने के खेतों में सागारिका का कुशल ड्रोन स्प्रे प्रदर्शन किया गया,, मौके पर उपस्थित भाजपा प्रवक्ता प्रवीण कुमार सिंह द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय कैसे दोगुनी हो इस पर सरकार कितनी गंभीर है विषय पर सम्बोधित किया गया, भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि आज देश वैश्विक स्तर पर शिषरोन्मुख है जिसमें तकनीकी खेती का महत्वपूर्ण योगदान है,आज की वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों को बीज व उर्वरक के साथ ही इनके संन्तुलित प्रयोग विधियों का प्रदर्शन किसान के खेत में और किसानों की मौजूदगी में किया जा रहा है जिसके कारण आज हमारे किसान कृषि को आसानी से कर रहे हैं,, इस अवसर पर इफको क्षेत्र कृषि प्रदर्शक पवन पटेल, स्र्पेड्रोन चालक निर्मल कुमार, किसान आदित्य अग्निहोत्री, क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जयदेव सिंह गौतम, अखिलेश सिंह, नवीन सिंह, कमलेश तिवारी,सौरभ अग्निहोत्री, विवेक भदौरिया, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, मुन्ना, जगरूप निषाद, अनमोल निषाद बुद्धू सिंह सहित किसान बंन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!