जसपुरा/बांदा।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गड्डा मुक्त सड़कों के वादे हो रहे हैं हवा-हवाई। इन वादों में नही हैं कोई हकीकत। जसपुरा बस स्टैंड से चंद कदम की दूरी में दो साल से बना हुआ बीच सड़क का गड्डा,जिम्मेदारियों को नही दिख रहा है। बाँदा हमीरपुर राजकीय राज्य मार्ग के मध्य स्थित जसपुरा कस्बे के बस स्टैंड के पास सरकारी अस्पताल के सामने बना हुआ सड़क में एक बड़ा सा गड्डा दे रहा है हादसे को न्योता। स्थनीय निवासी संजय सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल पहले बना हुआ यह गड्डा कभी भी एक बड़ा सा हादसा दे सकता है। उनके द्वारा बताया गया कि स्थनीय कई बार जिला अधिकारी सहित सभी जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी के भी द्वारा कोई काम नही हुआ है। उन्होंने बताया कि कस्बेवासियों के द्वारा गड्ढे को भरने के प्रयास अपने स्तर पर किया गया है लेकिन वह स्थाई न होने के कारण गड्डा फिर से हो जाता है। कस्बे के उमाशंकर श्रीवास ने बताया कि गड्डा होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटहिल हो चुके हैं।वही कई बार छोटे चार पहिया वाहन वाले भी गड्ढे में फस चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से जिले व तहसील स्तर के जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि निकल रहे हैं लेकिन किसी को भी नही दिखा यह गड्डा।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट