Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

तीर्थयात्रियों का पैदल जत्था चित्रकूट के लिए रवाना

 

खपटिहा कला/बांदा।

श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के चलते आज से पद यात्रियों का पैदल जत्था चित्रकूट कामतानाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुआ पद यात्रियों के इस जत्थे में खपटिहा कला कस्बे सहित क्षेत्र के अलोना साड़ी खैरे ई निवाइच पिपरहरी अमलोर पपरेंडा रेहुटा आदि गांव से पैदल रवाना हो गया है पद यात्रियों के जत्थे में स्त्री पुरुष व बच्चों का विशाल जनसमूह इकट्ठा होकर संपूर्ण क्षेत्रों से रवाना हो गया पद यात्रियों के इस जत्थे के लिए महाकालेश्वर मंदिर पर आज और कल 2 दिन तक विशाल भंडारे का आयोजन भी निवाई ग्राम वासियों की ओर से किया गया है यात्रियों का पहला जत्था बांदा दूसरा पड़ाव अतर्रा गल्ला मंडी तथा तीसरा पड़ाव भरतकूप में होगा पद यात्रियों के इस जत्थे के लिए जगह जगह पर भोजन आज की व्यवस्था की गई है इस विशाल जत्थे में महिलाएं व पुरुष कहीं-कहीं अपना लगेज स्वयं अपने कंधों व सिर पर रख कर जाते हैं तो कहीं कहीं यात्रियों का लगेज अन्य साधनों के माध्यम से इनके पढ़ाओ तक पीछे पीछे भेजा जाता है पदयात्रा के दौरान पदयात्री भजन कीर्तन गाते हुए हाथों में झंडे लिए दिखाई पड़ते हैं। श्रद्धालु पद यात्रियों कि इस पदयात्रा से प्रभावित होकर उनका स्वागत सत्कार करते हैं।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!