Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई सांसद केशरी देवी पटेल

 

सहसों / प्रयागराज ::- शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल अपने लोकसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई सबसे पहले उन्होंने तेहबहादुर सप्रू अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व एसएसपी शैलेश पाण्डेय भी मौजूद रहे।उसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से जी सिंह महाविद्यालय कसेरुआ कला सहसों में आयोजित रक्तदान शिविर का फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया तथा पटेल संस्थान अल्लापुर में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाह्न पर आज पूरे देश मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है सभी को अपने जीवन मे रक्तदान अवश्य करना चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश आज विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है जो हमारे लिए गर्व की बात है।हमारे प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया है जिसे कहने की हिम्मत कोई नहीं करता था मैं उनके दीर्घायु की कामना करती हूं।इस अवसर पर मुख्य रूपसे विधायक प्रवीण पटेल,विधायक गुरूप्रसाद मौर्या, पूर्व विधायक दीपक पटेल,जिलाध्यक्ष गंगापार अश्विनी द्विवेदी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन पटेल,किरण त्रिवेदी, कविता पटेल,अनिरुद्ध पटेल,विमलेश पटेल,धीरेन्द्र मिश्रा,श्याम सुंदर सिंह पटेल, आत्मा धर दुबे,चन्द्रिका पटेल,राकेश शुक्ला, पवन शुक्ला,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,नीरज त्रिपाठी अमित मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, ऋषिराज आदि मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!