Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भरत सिंह ने जनता को समर्पित की सीसीरोड़, ग्राम पंचायत जौहरपुर में दस लाख की लागत से बनी सीसी रोड़ का लोकार्पण करते भरत सिंह

 

जनपद बांदा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए हैं।उनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी काम को करने से पहले एक लक्ष्य निर्धारित करते है। जब वह पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कुछ सपने देखे, जिसके तहत मेक इन इंडिया को एक अलग पहचान मिली इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर सभी को इस आपदा से उबारा जिससे प्रेरित होकर आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह ने अपने वार्ड आठ के ग्राम पंचायत जौहरपुर में लगभग 10 लाख रुपए से निर्मित आरसीसी रोड का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। इस निर्मित आरसीसी के उद्घाटन से ग्राम वासियों में खुशी की लहर देखी गई।
भरत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी का सपना देश के हर क्षेत्र का विकास करना है चाहे किसानो की आय दोगुनी करने की बात हो, हर घर पेय जल योजना हो, गरीबों के लिए शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास हो, आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं के जरिए स्वरोजगार की बात हो प्रत्येक क्षेत्र में आज भारत का डंका बज रहा है, उन्ही के सपनो को साकार करते हुए और उन्हीं से प्रेरित होकर के हम लोग कार्य कर रहे हैं मुझे यह बताने में हर्ष हो रहा है कि अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के क्रम में आज यह कार्य मैंने उनके जन्म दिवस के अवसर पर जनता को समर्पित किया है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, राम किशोर सिंह, रामअवतार सिंह, मुन्ना सिंह, मंगल सिंह, ग्राम सहायक राहुल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य छोटू निषाद, जगरूप निषाद, चुन्नू निषाद सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!