कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को अपरान्ह कासगंज के अमांपुर रोड स्थित नैफेड गोदाम का औचक निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजे जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता को चैक किया। गोदाम में तैनात कर्मियों, अभिलेखों तथा स्टॉक और साफ सफाई व्यवस्था एवं सामग्री के रखरखाव को भी चैक किया।
नैफेड भण्डार गृह से जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को कुपोषित बच्चों के परिवारों को वितरित कराने के लिये दलिया, दाल एवं रिफाइण्ड तेल का वितरण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी ने प्रभारी डीपीओ/जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान से सामग्री प्रेषण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि वर्षा के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये ढके हुये वाहनों से ही सामग्री को यहां प्राप्त होते ही तुरंत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समय से भेजा जाये। किसी भी दशा में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता खराब नहीं होनी चाहिये।
बिकार खान