Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

जुलाई माह का 14 सितंबर से मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न

 

कौशाम्बी।

जिलापूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया है कि माह जुलाई 2022 के सापेक्ष वितरित किये जाने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण 14 सितम्बर 2022 से 20 सितम्बर 2022 तक किया जाना है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल निःशुल्क वितरित किया जाएगा, वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है। ई-पॉस मशीनों से वितरण प्रत्येक दिवस प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेंगा उन्होंने बताया कि यदि किसी भी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकतें है। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु-जिला पूर्ति अधिकारी कौशाम्बी के मोबाइल नम्बर 7839564632, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मंझनपुर चायल के मोबाइल नंबर 7355395814, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिराथू के मोबाइल नंबर 7007172381, पूर्ति निरीक्षक चायल नेवादा के मोबाइल नंबर 9451572412, पूर्ति निरीक्षक सरसवां के मोबाइल नंबर 9473957809, पूर्ति निरीक्षक कौशाम्बी के मोबाइल नंबर 9473525538, पूर्ति निरीक्षक कडा के मोबाइल नंबर 9161131301 पर कार्ड धारक सम्पर्क कर सकते है ।

Crime24hours से संवाददाता फरमान अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!