Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर शिक्षक शिक्षिकाएं हुई सम्मानित

 

अमौली/फतेहपुर

शिक्षक और सड़क एक जैसे होते हैं जो सदैव अपनी जगह पर स्थिर रहते हैं और दूसरों को मंजिल तक पहुंचाना अपना कर्तव्य समझते हैं। इसी तरह की मिसाल बने अमौली विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने अपनी अनोखी पहल के द्वारा पहली बार शिक्षक दिवस पर्व पर विकासखंड स्तर में अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं प्रमाण पत्र पुष्पगुच्छ तथा स्टेशनरी का सामान देकर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश प्रताप सिंह तथा संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर खंड शिक्षा अधिकारी ने की। प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं भारत रत्न शिक्षक शिरोमणि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के कृतित्व को समर्पित शिक्षक दिवस की पावन बेला में विकासखंड को विभिन्न संभागों में गौरव दिलाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके गौरवपूर्ण कार्यों को सम्मानित करने की मुहिम में खंड शिक्षा अधिकारी ने 22 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का कार्य किया।उनकी इस मुहिम की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और नई पहल का स्वागत किया।और विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर निपुण विकासखंड बनाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी मेहनत से यह पुरस्कार पाए हैं। व अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे कि उन्हें भी वह पुरस्कार मिले।और निपुण विद्यालयों के साथ निपुण विकासखंड अमौली जनपद में शीर्ष पर स्थापित हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के मंत्री दयाराम गौतम शैलेंद्र सचान आशीष त्रिवेदी,डॉ प्रशांत पांडेय, सर्वेश अवस्थी, विवेक मिश्रा,सौरभ उमराव, विद्यासागर,अनिल, अशोक,रामकरन,सुशील उत्तम मयंक कटियार सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

Crime24hours/संवाददाता रोहित चौहान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!