Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

व्यापार मंडल ने खागा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन के माध्यम से खागा नगर के व्यापारियों वा क्षेत्रवासियों के लिए मूरी एक्सप्रेस,रीवा एक्सप्रेस वा प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस के ट्रेनों के ठहराव की मांग

खागा फतेहपुर

आज दिनांक -24.08.2022,दिन -बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों वा व्यापारियों एवम नगरवासियों की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी को खागा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए एक ज्ञापन सौंपा,जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री को जानकारी दी कि खागा नगर के व्यापारी वर्ग प्रयागराज और कानपुर से अपनी दुकानों का सामान लाकर व्यापार करते हैं,साथ ही नगरवासी वा क्षेत्रवासी भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रयागराज और कानपुर आते जाते हैं,महोदय कानपुर और प्रयागराज जाने के लिए खागा रेलवे स्टेशन से व्यापारियों वा नगरवासियों वा क्षेत्रवासियों के लिए आने जाने के लिए ट्रेनों का बहुत ही आभाव है,जिसके कारण व्यापारियों वा नगरवासियों बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।,साथ ही खागा से बड़ी संख्या में नगरवासी वा क्षेत्रवासी हजारों की संख्या में मेंहदीपुर राजस्थान स्थिति श्री बाला जी महाराज जी के दर्शन वा भगवान श्री कृष्ण जी को नगरी मथुरा एवम वृंदावन के लिए हमेशा हजारों की संख्या में आते जाते हैं

अतः हमारा व्यापार मंडल आपके माध्यम से रेल मंत्रालय से मांग कर रहा है कि हमारे खागा रेलवे स्टेशन में 18102,-(अप डाउन)जम्मूतवी से टाटानगर मूरी एक्सप्रेस,12427-(अप डाउन) रीवा से आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस,12403-(अप डाउन)प्रयागराज से जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव का होना जनहित में बहुत ही आवश्यक है।,जिसके लिए हमारा व्यापार मंडल आपका सदैव ही ऋणी रहेगा।इस दौरान बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,मंत्री मनोज शुक्ल,संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह,युवा अध्यक्ष सूरज सिंह सभासद,ब्रजेश सिंह,मंसूर आलम,

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!