Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को किया गया सम्मानित

 

बबेरु/बाँदा।

बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कस्बे के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को बुलाकर सम्मानित किया गया है। वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा 75 मीटर तिरंगा झंडे को फहराकर सलामी दी गयी। इस मौके पर हजारों छात्रों ने तिरंगा झंडे को सलामी दिया है।
बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर बुधवार 17 अगस्त दिन बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कस्बे के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सांवले प्रसाद आर्य को कॉलेज पर बुलाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा 75 मीटर तिरंगे झंडे को फहराकर सैलामी दिया है, इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. श्याम मनोहर राव व अन्य शिक्षकों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जीवन चरित्र और संघर्ष के बारे में बच्चों को जानकारी दिया है। वही कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा भारत का नक्शा झांकी सजाई गई जो मनमोहक झांकी रही है।इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ श्याम मनोहर राव के द्वारा बताया की 11अगस्त से 17 अगस्त तक देश के आजादी के खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसमें आज 17 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जो हमारे बबेरू कस्बे के ही रहने वाले हैं सांवले प्रसाद आर्य उनको बुला कर सम्मानित किया गया है। और उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके संघर्षों के विषय में जानकारी दी गई, कि देश आजादी पर इन लोगों ने अपना योगदान कैसे दिया है, इस मौके पर कालेज के शिक्षक राजेश तिवारी,नीरज मिश्रा, नरेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, बृजेश शुक्ला ,शिवप्रसाद धुरिया, लल्लन द्विवेदी संजय पांडेय, मोतीलाल, प्रदुम्न कुमार सिंह, अरुण सिंह, हरितांकर भारतीय,,उमेश त्रिपाठी, सत्यनारायण गुप्ता, दीपा गुप्ता, प्रभा सिंह ,किरण सिंह, रमा तिवारी, अरविंद कुमार, विजय कुमार द्विवेदी, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!