Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

लगातार बढ़ रहा है केन नदी का जल स्तर , कई रास्ते हो रहे प्रभावित

 

जनपद बांदा।

मध्य प्रदेश की घाटियों में हो रही झमाझम बारिश से बांध उफना गए है। आज बरियारपुर बांध का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राजमंत्री रामकेश निषाद ने बांध का निरीक्षण किया और वहां पर अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया क्योंकि बरियारपुर बांध से डिस्चार्ज हो रहा पानी पन्ना घाटी से निकली केन नदी में मौजूदा स्थिति की बात करें तो बांदा जनपद के चिल्ला यमुना नदी का भी जल स्तर बढ़ रहा है। जबकि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
लगातार बढ़ रही के नदी के जल स्तर से जसपुरा थाना क्षेत्र के नादादेव पडोहरा मार्ग सिंधन कला मार्ग तुर्री नाला नरी पलरा मार्ग सहित कई मार्ग बंद है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां पर लोग नाव के माध्यम से आना जाना कर रहे हैं फिलहाल अभी केन नदी का जलस्तर थामा हुआ है फिर भी लोग लगातार बढ़ रहे जलस्तर से सतर्क बने हुए हैं पैलानी क्षेत्र के सिंधन कला गांव में कोई पुल ना होने की वजह से कई दर्जन गांव के लोगों का आवागमन ठप पड़ा हुआ है यहां रफ्तार के ऊपर से केन नदी का पानी गुजर रहा है जिससे वहां नाव के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!