Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रही आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, बाईक रैली निकालकर बताया आजादी का महत्व

 

अतर्रा/बांदा।

एक सप्ताह तक चलने वाला आजादी का अमृत महोत्सव को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एक और जहां जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम वा देशभक्ति की रैलियों का आयोजन लोगों ने भारी संख्या में किया वही सरकारी कार्यालयों स्कूली संस्थानों के साथ प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी जगह जगह बाइक रैली निकालकर हाथों में तिरंगा लेकर लोगों को आजादी के महत्व के प्रति जन जागरण करते हुए दिखे।
एक सप्ताह तक निरंतर चलने वाली आजादी के अमृत महोत्सव का आखिर बुधवार को राष्ट्रीय गीत की तिरंगा यात्रा व जगह जगह आजादी की झांकियां व कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया उप जिलाधिकारी विकास यादव की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय से भारी संख्या में बाइक रैली हाथों में तिरंगा लेकर निकाली गई जिसको नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उप जिलाधिकारी सी यादव के अगुवाई में निकाली गई रैली तहसील कार्यालय से सीधा नरैनीरोड होते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के रास्ते से नहर पटरी स्टेशन रोड ऑन रोड बदौसा रोड होते हुए अग्निशमन केंद्र तुर्रा पाक पहुंची जहां राष्ट्रगान गाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी श्री यादव ने कहा कि आजादी का महत्व हमारे लिए वह हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है श्री यादव ने कहा कि हमारा देश दिन प्रतिदिन आगे की ओर बढ़ रहा है हमें सभी को संविधान के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला हुआ आजादी के कई पहलुओं पर लोगों को जागरूक कर शहीदों के इतिहास बतलाया इस दौरान क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा अधिशासी अधिकारी रामसिंह आदि मौजूद रहे इसी प्रकार देर शाम क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम वा कोतवाल अनूप कुमार दुबे के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर भारी पुलिस बल ने राष्ट्रीय गीतों के साथ कस्बे के मदरसा रोड बांदा रोड बिसंडा रोड में तिरंगा पैदल यात्रा निकालकर लोगों को अमृत महोत्सव व आजादी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी श्री गौतम ने कहा कि हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है हमें देश के संविधान पर जहां सच्ची निष्ठा रखनी चाहिए कोतवाल श्री दुबे ने कहा कि आज हमारा देश अमृत महोत्सव को मना रहा है घर-घर तिरंगा से लोगों की तिरंगा के प्रति त्याग और बलिदान की भावना और बलवती हुई है इस दौरान वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा कस्बा इंचार्ज संतोष सरोज सब इंस्पेक्टर प्रदीप सुधीर चौरसिया कुलदीप पटेरिया आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!