बांदा
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उलक्ष्य में हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत बांदा जिला प्रशासन की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें तीन रंगो के प्रतीक स्वरूप तीन स्थानों से रैलियां निकाली गई।
पं0जे0एन0डिग्री काॅलेज, डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज एवं महिलाओं का समूह रामलीला मैदान से देश भक्ति गीत गुन गुनाते हुए हाथों में तिरंगा लिये आगे बढते गये तथा विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊचां रहे हमारा, वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रीय गीतों का जयघोष करते हुए लोग जुडते गये और कारवां बनता गया। इस विशाल तिरंगा रैली को सफल बनाने के लिए जनपद में आज विभिन्न काॅलेजो/विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों, आॅगनबाडी कार्यकत्रियां, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, आशाओं के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया,
जिसमें डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज बांदा, आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज, खानकाह इण्टर काॅलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, श्याम हायर सेकेण्ड्री स्कूल, नगर पालिका बालिका हाई स्कूल, फात्मा गल्र्स इण्टर काॅलेज, वीरांगना लक्ष्मीबाई इण्टर काॅलेज, बम्हानंद इण्टर काॅलेज, राजा देवी इण्टर काॅलेज, हीरा इस्लामिया इण्टर काॅलेज, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जी0आई0सी0, आदर्श शिक्षा निकेतन इण्टर काॅलेज, डी0आर0पब्लिक स्कूल, भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर काॅलेज, सेन्ट मैरी स्कूल, सेन्ट जेवियर्स स्कूल, संत तुलसी पब्लिक स्कूूल, संत जार्ज हाई स्कूल, आर्य कन्या गल्र्स इण्टर काॅलेज, भगवती प्रसाद ओमर इण्टर काॅलेज, जी0जी0आई0सी0, आदर्श बजरंग विद्यालय हाई स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, हजरत मौलाना सिद्दीकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ, कृष्णा आइडियल्स, बेसिक शिक्षा नेशनल कानवेंट, चित्रांश पब्लिक स्कूल, आदर्श हस्त कला, हैप्पी मान्टेशरी, ज्योती कानवेन्ट, सरस्वती गंगा मन्दिर, लिटिल एन्जल, राजपूत कानवेन्ट, सेन्ट पाॅल, प्राथमिक विद्यालय क्योटरा-1, प्रा0वि0क्योटरा-2 सहित 60 विद्यालयों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक सहित अन्य विद्यालयों के लगभग 20 हजार छात्र/छात्रायेें जनपद के निर्धारित रूटों में से विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं राष्ट्र गीत तथा वन्दे मातरम् आदि के नारे लगाते हुए बैण्ड बाजों की धुन के साथ पंक्तिबद्ध होकर नगर वासियों को देश भक्ति एवं आजादी का 75वाॅ अमृत महोत्सव बडे ही श्रृद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाये जाने हेतु जागरूक कर रहे थे। रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने डी0ए0वी0काॅलेज से किया। डी0ए0वी0काॅलेज से प्रस्थान करने वाली रैली 10 हजार प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकोें के साथ बडे झण्डे, बैनर व बैण्ड बाजों के साथ चल रहे थे, जिसके प्रभारी जिला वि़द्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य बजरंग इण्टर काॅलेज बांदा रहे। यह रैली बाबूलाल चैराहा से पुराना ओवर ब्रिज-डाकघर-रोडवेज बस स्टैंण्ड से होते हुए पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज ग्राउण्ड पहुंची। पं0जे0एन0कालेज परिसर से प्रस्थान करने वाली तिरंगा रैली 6000 प्रतिभागियों के साथ बिजली खेड़ा-कालूकुआॅ-पुराना ओवरब्रिज-डाकघर-रोडवेज बस स्टैंण्ड से पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज ग्राउण्ड पहुंची। इस रैली के प्रभारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी0पी0ओ0बाल विकास रहे। रामलीला मैदान से प्रस्थान करने वाली रैली 3000 छात्राओं के साथ रेलवे स्टेशन-पीली कोठी-पुराने ओवर ब्रिज से होते हुए कचेहरी चैराहा होकर फ्लाई ओर के नीचे से माहाराणा प्रताप चैराहा होते हुए पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज ग्राउण्ड पहुंची। लगभग 5 से 6 कि0मी0 की दूरी तय करते हुए सभी तिरंगा रैलियांें का समापन पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज ग्राउण्ड में हुआ। हर-घर तिरगंा महारैली के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विपिन मिश्रा रहे। इस अवसर पर काॅॅलेज प्रांगण पर भगवती प्रसाद ओमर बालिक इण्टर काॅलेज की छात्राओं के द्वारा एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए प्रस्तुत किया गया तथा सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्रा के द्वारा एै मेरे वतन के लोंगो गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी बांदा, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत कर एवं राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 इन्द्रवीर सिंह एवं डाॅ0 अर्चना भारती ने किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विपिन मिश्रा ने कहा कि बच्चों द्वारा नगर में बहुत ही अनुशासन एवं शान्तिप्रिय तथा योजनाबद्ध तरीके से रैली निकाली गई, जिसके लिए सभी छात्र/छात्रायें, उनके गुरूजन सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस भव्य जागरूकता रैली में जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा चाक चैबन्द व्यवस्था करके भव्य रैली को सफल बनाया गया, इसके लिए जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल एवं उनकी पूरी टीम एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन तथा उनकी पूरी टीम को उन्होंने धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और आगे भी इसी अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल नेे अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस प्रशासन की टीम तथा जनपद के माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा व्यापार मण्डल के सदस्य गणों एवं गणमान्य नागरिकों को इस विशाल रैली में सम्मिलित होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद तथा जनपद वासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि 13, 14 व 15 अगस्त, 2022 को कोई भी घर एवं संस्थान तिरंगा से वंचित न रहे, सभी लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहरायें, जिससे अपने जनपद का नाम प्रदेश में नही अपितु देश में पहचान बने।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सिटी, नगर मजिस्टेªट राजेेश वर्मा, जल पुरूष उमाशंकर पाण्डेय, व्यापार मण्डल के सदस्य मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, राज कुमार राज, उप जिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी अतर्रा विकास यादव, उप जिलाधिकारी पैलानी लाल सिंह यादव, तहसीलदार सदर पुष्पक, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेेता साहू, डिप्टी कलेक्टेर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, प्राधानाचार्य मे0मिथलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्या बीना गुप्ता, राहुल जैन सहित अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक एवं शिक्षिकायें, स्वयं सहायता समूह की महिलायें, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।