बहुआ पावर हाउस की प्रति दिन धड़ाम रहती है 33 हजार लाइन
फोन किए जाने पर फोन उठाना जरूरी नहीं समझते हैं जेई “अमित कुमार”
फतेहपुर(बहुआ) बुल्डोजर बाबा हमेशा नया आदेश जारी करते हैं कि किसी भी जनपद में किसी को बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए अगर कहीं से खराबी की कोई भी शिकायत मिलती है तो उस शिकायत का त्वरित निराकरण होना चाहिए लेकिन फतेहपुर जनपद में यह बिल्कुल भी न के बराबर देखने को मिलती है जहां फतेहपुर जनपद में बिजली की समस्या प्रत्येक गांव में बनी रहती है वहीं सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बहुआ पावर हाउस के बहुआ कस्बा में कल से 33 हजार लाइन खराब पड़ी थी जिसकी शिकायत करने के लिए स्थानीय लोगों ने जेई “अमित कुमार” के पास कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा और न ही बाद में कॉल को वापस करना जरूरी नहीं समझा आखिरकार इस तरह से बिजली विभाग से संबंधित लोगों के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता तो अगर कहीं बिजली के कारण कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित हो जाएगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? वहीं इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जेई से जानकारी लेनी चाही तो जेई ने बताया कि बिजली तो सही कर दी गई है। वहीं जब उनसे फोन न उठाने का कारण पूंछा गया तो उनके द्वारा बात को बड़े ही आसानी के साथ घुमाते हुए अपनी सफाई दे दी गई।।