संभल: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी संभल द्वारा महंगाई बेरोजगारी और अग्निपथ योजना तथा स्वतंत्र संस्थाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला कलेक्ट्रेट बहजोई पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें संभल प्रशासन द्वारा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को तानाशाही के दम पर गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाकर बिठाया गया
जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन स्वतंत्र संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस को नहीं डरा सकती
उज्ज्वला योजना की असलियत: 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर नहीं भराया।
आज एक घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹1053 है, जिसके चलते लाखों-करोड़ों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जिसको सरकार ने एक बार नहीं बल्कि 2 बार लॉन्च किया, करोड़ों रुपयों के विज्ञापन, पोस्टर, भव्य उद्घाटन किए, उसी उज्ज्वला योजना की असलियत अब रह-रह कर जनता के सामने आ रही है। सरकार ने पहले जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील की, जनता को क्या पता था कि सब्सिडी छोड़ते ही सिलेंडर के दामों में आग लग जाएगी। आज सब्सिडी के नाम पर लोगों के खाते में 1, 2 और 4 रूपए भेजे जा रहे हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है। आज की तारीख में लाखों लोग, एक बार भी सिलेंडर भरवाने की स्थिति में नहीं है, महंगाई और बेरोज़गारी इसका सीधा सा कारण है।जुमलों और झूठ का बोझ उठाते-उठाते जनता थक चुकी है, अपने प्रचार से थोड़ा वक़्त निकाल कर देश की समस्याओं का हल निकालिए, प्रधानमंत्री जीगिरफ्तार होने वालों में जिला अध्यक्ष विजय शर्मा हाजी मरगूब आलम कल्पना सिंह छिददा खां आसिफ अल्वी इतरत हुसैन बाबर अक्षय कुमार सिंह गौरव यादव पवन गिरी कासिम खान मंजर अब्बास सतपाल सिंह यादव सुनील शर्मा भारत सिंह एडवोकेट साहू संजीव कुमार फैजान चौधरी मनवीर सिंह डॉक्टर साबिर अली शिवम कुमार मनोज कुमार शर्मा सरफराज सैफी तहसील मुल्लाजी मोहम्मद सईद इकरार खान डा मूवीन विनोद साथी कंप्यूटर शर्मा प्रमोद यादव लतीफ खान दानिश खान मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद रफी राजू दिवाकर मुस्तफा मोहम्मद अनस अब्दुल अजीम मोहम्मद जफर मोहम्मद वसीम रोहित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।