एस डी एम ने आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का डिग्री कॉलेजों में कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया जानकारियां
खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के 2 महाविद्यालयों में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने 1 अगस्त 2022 से आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ किया। और आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों एवं बुद्धिजीवियों को उत्साहित एवं उमंग के साथ सफल बनाने हेतु आवाहन किया। तथा भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा डॉट कॉम वेबसाइट बनाए गए तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने की जानकारियां दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के कस्बा स्थित रानी चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज व ऐरायां विकास खण्ड अंतर्गत रामपाल मौर्य डिग्री कॉलेज परिसर में आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण का अभियान 1 अगस्त 2022 से शुभारंभ किया गया है। और समस्त लोक सभा व विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं का स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण किए जाने हेतु सूचित किया गया है कि फार्म 6बी nvsp.invoter portal या voter helpline mobile app पर ऑनलाइन 1 अगस्त 2022 से उपलब्ध है। और उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराया जाना पूर्णतया स्वैच्छिक है। आधार नंबर उपलब्ध न कराए जाने पर भी मतदाता सूची से आपका नाम नहीं कटेगा। किसी भी स्थिति में आपके आधार नंबर हो सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। जिसकी ऑनलाइन ऑफलाइन प्रक्रिया है। जिसके तहत बीएलओ,ई आर ओ अथवा इस कार्य हेतु अधिकृत अन्य किसी अधिकारी के पास उपलब्ध फार्म 6बी भर कर आधार नंबर जमा किया जा सकेगा। और दिनांक 1 अगस्त 2022 से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म 6 बी में मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर प्राप्त किया जाएगा। तथा इन्होंने विशेष अभियान शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 7 अगस्त 2022 व 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को समस्त मतदेय स्थल पर शिविर लगाए जाएंगे और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व अपमार्जित करवाने एवं संशोधन कराने के लिए नए फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस मौके पर चकबंदी अधिकारी बीएन उपाध्याय, नायक चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार गौतम, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल, बीएलओ मीडिया बंधुओं सहित डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।